राजनांदगांव। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के.बसोड़ एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम डॉ. भूमिका वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की उपलब्धता के लिए समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री के विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा आयुष्मान भवः कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया हैं जिसके तहत दिनांक 23 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका में निम्नलिखित चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं प्रदान की जावेगी। डॉ. भवना चौरे(स्त्रीरोग विशेषज्ञ),डॉ. अनिरूद्ध गांधी(दंतरोग विशेषज्ञ),डॉ. निशांत शोरी (नेत्ररोग विशेषज्ञ),डॉ. विश्वनाथ भगत(शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ),डॉ. अकिता शर्मा (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आम जनता से अपील की है, कि इस आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठावें।
