IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 13.09.2023 को प्रार्थी आशीष तिवारी पिता राम मिलन तिवारी उम्र 29 साल निवासी राम नगर ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगाॅव ने थाने में आकर सूचना दिया था कि इसका भाई दीपक तिवारी जो आटो क्रं सीजी 08 एस ई 2137 को चलाता है जिसमें माॅ का आर्शीवाद लिखा है दीपक तिवारी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है उक्त आटो गुम हो गया है पता तलाश करने पर नही मिल रहा है बताया कि सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू द्वारा तत्काल टीम गठित कर शहर के लगभग 50 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जो 02 दिन बाद उक्त आटो रेल्वे क्रासिंग स्टेशन पारा राजनांदगाॅव के पास लावारिस हालात में मिलने पर प्रार्थी को सुपुर्द किया गया प्रार्थी सही सलामत उसके भाई दीपक तिवारी का आटो मिल जाने से कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश होकर सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में आरक्षक अविनाश झा, प्रख्यात जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!