IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10/09/23 की रात्रि प्रार्थी द्वारा थाना लालबाग आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पूत्र उम्र 15 वर्ष को उसके दोस्त रोहन गनवीर एवं विवेक मसीह के द्वारा उसके निवास स्थान से अपने साथ मोटर सायकल पर लेकर गये जो वापस घर नही आने से प्रार्थी द्वारा अपने पुत्र के मोबाईल पर सम्पर्क करने से फोन बंद पाया गया इसकी पत्नि द्वारा लगातार फोन पर प्रयास करने के फलस्वरूप पुत्र से सम्पर्क हुआ जो फोन पर रोहन गनवीर द्वारा प्रार्थी की पत्नि को यह कहा गया कि, वे उसके पुत्र को किडनेप कर लिये है 50000/- रू० नगदी दो नही तो तुम्हारे बेटे को जान से खतम कर देंगे तथा रूपये लेकर इंदामरा के पास बुलाया गया जिससे प्रार्थी की पत्नी भयभीत होकर रूपया देने तैयार होकर 50000/- रू० नगद रखकर एबीस कंपनी इंदामरा के पास जाकर रोहन और विवेक को 50000/- रू० दी तब रोहन और विवेक के द्वारा उसके नाबालिक पुत्र को इसे सौपा गया एवं दोनो आरोपी मो0सा0 से फरार हो गये तब यह अपने पुत्र को लेकर वापस घर लेकर आई। रिपोर्ट पर आरोपीगण रोहन गनवीर एवं विवेक मसीह के विरूध्द अपराध क्रमांक 370/23 धारा 363, 364-क. 386, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर आरोपीगणो की पता तलाश हेतु थाने एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठीत कर रवाना किया गया जो 12 घंटो के भीतर ही प्रकरण के आरोपीगणों चंदन गनवीर उर्फ रोहन पिता संतोष गनवीर उम्र 22 निवासी लालबाग प्रभात नगर राजनांदगांव एवं विवेक मसीह पिता नील हार्वेट मसीह उम्र 22 वर्ष निवासी टांकापारा राजनांदगांव को दिनांक 11/09/23 को सूर्योदय के पूर्व ही उनके निवास स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार कर दोनो आरोपीगणो 1. चन्दन उर्फ रोहन गनवीर से 30,000/-रू0 नगद एवं विवके मसीह से 20,000 /- रू० एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपीगणो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले मे आरोपीगणो की 12 घंटो के भीतर त्वरीत गिरफ्तारी व फिरोती राशि बरामद करने में थाना लालबाग के थाना प्रभारी निरी० संतोष भुआर्य, सउनि राजू मेश्राम, आरक्षक राकेश ठावरे, राजेश श्रीवास्तव, भूपेन्द्र वर्मा एवं सायबर सेल टीम से प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक भरत बरेठ, सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्र0आर0 अनित शुक्ला, आर0 अवध किशोर साहू, मनिष वर्मा की भूमिका सराहनीय रही है ।
नाम गिरफ्तार आरोपी :-
1. गनवीर उर्फ रोहन पिता संतोष मनवीर उम्र 22 निवासी लालबाग प्रभात नगर राजनांदगांव 2. विवेक मसीह पिता नील हार्वेट मसीह उम्र 22 वर्ष निवासी टांकापारा राजनांदगांव (छ.ग.) 3. जप्त सम्पत्ति नगद 50000/- रू० एवं मो०सा०क्र० सी.जी. 08. ए.एस.6108 कीमती 40000/-रूपये बरामद।

error: Content is protected !!