*ग्राम हथमुड़ी(कुन्डा) के सैकड़ो लोग भाजपा कांग्रेस छोड़ जोगी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किये*
*पंडरिया विधानसभा की जनता अब क्षेत्रीय दल का विधायक बनाने को है तैयार – रवि चंद्रवंशी*
*पंडरिया क्षेत्र में पिछले 5 साल मुख्य विपक्ष की भूमिका जोगी कांग्रेस निभा रही है – ग्रामीण*
*एक मौका क्षेत्र के विकास करने के लिए चाहिए- अस्वनी यदु*
पंडरिया/ कुन्डा – चुनाव की तारीखे नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के नेताओ के साथ साथ आम जनता भी अपनी मन पसंद नेता औऱ पार्टी से जुड़ने लगी है इसी कड़ी में आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हथमुडी (कुन्डा) के सैकड़ो ग्रामीण जो कि पिछले समय में भाजपा और कांग्रेस से जुड़कर पदाधिकारी व कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे आज छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय दल जोगी कांग्रेस से जुड़ रहे हैं, ग्रामीणों का मानना है कि पहले दो ही राष्ट्रीय पार्टियां होती थी अन्य विकल्प नही था परंतु अब हमारे पास तीसरा विकल्प जोगी कांग्रेस के रूप में है जिनके नेता लगातार हमारे क्षेत्र में हर प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षरत है।
पंडरिया क्षेत्र में जोगी कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि अब हमारे क्षेत्र की जनता जागरूक हो चुकी है, जनता अब उनको ही जनप्रतिनिधि के रूप में देखना चाह रही है जो उनको सुख दुख में खड़े हो, समस्याओं के समाधन कराने के लिए संघर्षरत हो और जनता की आशा अपेक्षाओ के अनुरूप हम लोग काम कर रहे हैं इसलिए अब गांव गांव की जनता हमारे साथ जुड़ रही है। निश्चित ही आने वाले समय मे जनता अपना आशीर्वाद जोगी कांग्रेस के प्रत्यासी को देगी।
कार्यक्रम में उपस्थित जोगी कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष अस्वनी यदु ने कहा कि भारत देश मे आधे से ज्यादा राज्यो में क्षेत्रीय दल की सरकार है जहाँ पर राष्ट्रीय दलों की सरकार से कही ज्यादा विकास कार्य होता है इसलिए अब हमारे छत्तीसगढ़ में भी क्षेत्रीय सरकार की आवश्यकता है जो सिर्फ छत्तीसगढियो के हक अधिकार के लिए काम करे।
सदस्यता ग्रहण करने वाले में प्रमुख रूप से बालकृष्ण चंद्रवंशी, राकेश तिवारी, कुमार चंद्रवंशी, तुलसी चंद्रवंशी, सरोज चंद्रकार, भारत चंद्रवंशी, संतोष, कन्हैया, अवधेश तिवारी, रामनरेश, शेरा, सोनू साहू, सीताराम साहू, रामकुमार यादव, रामभरोस निषाद सहित सैडको ग्रामीण जोगी कांग्रेस से जुड़े।

Bureau Chief kawardha