IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*जिला सर्व सेन नाई समाज जिला कबीर धाम का विधिवत चुनाव सम्पन्न*

* मनहरण श्रीवास बने जिला सर्व सेन नाई समाज का नये जिलाअध्यक्ष*

*जल्द ही जिला कार्यकरणी व विभिन्न प्रकोष्ठ का होगा गठन*

*प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोसल मीडिया के साथियो व पुलिस प्रशासन का किया आभार*

कवर्धा। जिला सर्व सेन नाई समाज जिला कबीरधाम का निर्वाचन संबंधी बैठक 29/08/2023 को रखा गया था जिसमे सभी पार फिरका के वरिष्ठ जन कुरहा दीवान उपस्थित हुए जिसमे जिलाध्यक्ष  दिनेश द्वारा अपने कार्य काल पूर्ण होने व कार्य काल की समाजीक गतिविधि अनुभव साझा किया एवं चुनाव विलंबित होने का संतुष्ट पूर्वक क्रमशः समाजीक गतिविधि समाजीक भवन के सम्बन्ध व समाजीक विभिन्न कारणों से विलंब हुआ जिनसे सभी अवगत है फिर भी इसके लिए समाज से क्षमा चाहता हूं। इसी के साथ आज दिनेश सेन अपने कार्यकाल पूर्ण होने आगामी चुनाव के सम्बन्ध मे विचार रखे जाने के साथ अपना बात समाप्त किया।

उपस्थित समाजीक जन दिनेश सेन के कार्य काल की पूर्ण होने के बात को सहमति देते हुए आगमी चुनाव सम्पन्न होते तक कार्य वाहक जिलाध्यक्ष मनहरण श्रीवास को बनाया गया साथ ही 9/09/2023 को चुनाव किये जाने की तिथि तय किया गया।
कार्यवाह जिलाध्यक्ष मनहरण श्रीवास के अध्यक्षता मे निर्वाचन किये जाने की रूपरेखा तैयार करने 02/09/23 को बैठक आयोजित किया गया जिसमे निर्वाचन नामांकन की समय तिथि व अभ्यर्थी / मतदाता हेतु नियमावली पारीत किया गया जो की 15 बिंदु मे समाहित किया गया है।

नियमावली के परिपालन मे नामांकन 08/09/2023 दिन शुक्रवार को समय प्रातः 10:00 बजे से दो. 2:00 बजे तक भरा गया जिसमे दो अभ्यर्थी द्वारा फॉर्म भरा गया 1. मनहरण श्रीवास स/लोहारा
2. डॉ. विजय सेन उडिया खुर्द
नामांकन वापसी समय 2:15 बजे से 4:15 बजे तक था जिसमे डॉ. विजय सेन द्वारा नामांकन वापसी लिया गया उक्त जानकारी निर्वाचन अधिकारीयों नन्द सेन, राजा राम श्रीवास, अवधेश श्रीवास, मेघराज श्रीवास सुखदेव श्रीवास द्वारा दिया गया।
निर्विरोध निर्वाचित सर्व सेन नाई समाज जिला कबीरधाम का जिलाध्यक्ष  मनहरण श्रीवास की नियुक्ति की घोषणा दिनाक 09/09/2023 को समय 12: 00 बजे सर्व सेन नाई समाजीक भवन बिजली ऑफिस के सामने सामनापुर रोड कवरधा मे प्रमाण पत्र प्रदान कर निर्वाचन अधिकारीयों द्वारा किया गया।

मनहरण श्रीवास के निर्विरोध निर्वाचित जिलाधयक्ष होने से समाज के विभिन्न गतिविधयो मे गति आएगी उपस्थित समाजीक जन निर्वाचन अधिकारीयों द्वारा पूर्ण निष्टा के साथ समाज सेवा किये जाने की अपेक्षा के साथ सबको साथ लेकर चलने की सुझाव दिया गया।
नवनियुक्त जिलाधयक्ष मनहरण श्रीवास द्वारा सभी उपस्थित समाजीक जन, निर्वाचन अधिकारीयों, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, पुलिस प्रशासन का तहदिल से आभार व्यक्त किया जो की विगत ग्यारह दिन से जो हमे निर्वाचन की विधिवत प्रक्रिया मे सहयोग प्रदान किये आगे भी हम आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रखते है और जिस आशा और विश्वास के साथ आज मुझे समाज की महतव पूर्ण जिम्मेदारी दी है उन पर खरा उतरूँगा ।
साथ ही बहुत जल्द ही जिला कार्यकरणी का गठन, युवा प्रकोष्ठ का गठन, महिला प्रकोष्ठ का गठन, ब्लॉक स्तरीय निर्वाचन कीये जाने की घोषणा किया गया।

उपस्थित समाजीक सदस्यो मे जिला के सभी पार फिरका के कुरहा दीवान समाज प्रमुख जो की है –  दिनेश श्रीवास,  राजा राम श्रीवास, नन्द सेन, डाकेश्वर श्रीवास, नन्द श्रीवास, रामकुमार श्रीवास , राजकुमार श्रीवास , शिवकुमार सुखदेव श्रीवास, पंकंज दिनेश सेन, कपील श्रीवास, दिनेश कुमार सेन, रामकुमार श्रीवास, जलेश्वर श्रीवास, होलीराम श्रीवास, गुलाब सेन, रमेश कुमार सेन, द्वारका सेन, सीताराम सेन, प्रदीप कुमार सेन, बिसाहू राम सेन, रामकुमार श्रीवास, सियारा श्रीवास, रामफल श्रीवास, द्वारका सेन, संतोष श्रीवास, बलराम सेन, उदेराम श्रीवास, रोहित श्रीवास, विष्णु श्रीवास, भगतराम श्रीवास, बिहारी लाल सेन, मनहरण सेन, आदेश श्रीवास, छोटू सेन, रामकुमार श्रीवास, अश्विनी श्रीवास, रज्जू श्रीवास, परषोत्तम श्रीवास, शंकर श्रीवास, गणेश श्रीवास, पेखन श्रीवास, रमन कुमार श्रीवास,छन्नू श्रीवास, गोपाल सेन, राजेश सेन, उमेश सेन, राजेश सेन, उमेश सेन, दानेश सेन, तहसील श्रीवास, रामनाथ सेन, ईश्वर सेन, प्रविण सेन, दाऊलाल श्रीवास, रामजी श्रीवास, दुकलहा सेन(पंडरिया) मनहरण सेन,रमेश सेन(पंडरिया)चंद्रकुमार चंद्रसेन, नेमीचंद श्रीवास, मेघराज श्रीवास, विशम्मभर श्रीवास,श्यामलाल श्रीवास, गोविंद श्रीवास, सोभा सेन, कृष्णा सेन, कमलनारायण श्रीवास, नंदु श्रीवास, मुकेश श्रीवास, राजेश श्रीवास, खेमलाल श्रीवास, दुलारी श्रीवास, प्रकाश श्रीवास, शिवशंकर श्रीवास, कृष्णा सेन, रामकुमार सेन, बिरबल श्रीवास, शिशुमार सेन,बिरू श्रीवास, शिवकुमार श्रीवास, संतोष सेन, खेमसिंह चंद्रसेन, संतोष चंद्रसेन, महत्तेर श्रीवास, लतेल चंद्रसेन, भजन चंद्रसेन,दीलीप श्रीवास, जगतू श्रीवास, लक्षमीचंद श्रीवास, धरमी चंद श्रीवास, लक्ष्मण श्रीवास, केसर श्रीवास, अधिना श्रीवास, राजेश श्रीवास, मनहरण श्रीवास, सत्रुहन श्रीवास, किसन श्रीवास, ओमकार श्रीवास, राजेंद्र श्रीवास, के के कुमार श्रीवास,महेंद्र श्रीवास, मनोज श्रीवास, संजू श्रीवास, कन्हैय्या श्रीवास, भानू सेन, भोला सेन, दुर्गेश श्रीवास, बलराम श्रीवास, संजय श्रीवास, राधेश्याम सेन, राजू श्रीवास, विजय श्रीवास, तुलसी श्रीवास, विष्णु श्रीवास, दाऊराम सेन, बलदाऊ राम सेन, आजूराम सेन, विनायक सेन, हिमांशू सेन, संजू श्रीवास, नरेश सेन, पदूम सेन, रामकुमार सेन, बीरेन्द्र श्रीवास, बिनू श्रीवास, किसोर श्रीवास, राजेद श्रीवास, भोला श्रीवास, दिनेश श्रीवास, संतराम श्रीवास, डाकेश्वर सेन, मोहन श्रीवास, विजय श्रीवास, सुदर्शन श्रीवास,जलेश्वर श्रीवास,प्रमोद श्रीवास, उदेराम श्रीवास सहित समस्त सदस्य उपस्थित हुए।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!