उपसंचालक कृषि कवर्धा के द्वारा निरीक्षण के दौरान बिरकोना मे बालाजी कृषि केंद्र को नोटिश जारी किया गया।
कवर्धा। बालाजी कृषि केंद्र,बिरकोना,ज़िला कबीरधाम को निरीक्षण के दौरान कीटनाशक पीसी ना जुड़वाने, बिल बुक संधारित ना करने, स्टॉक रजिस्टर ना बनाने,कीटनाशक विक्रय दर का प्रदर्शन ना करने के कारण नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर जवाब माँगा गया है, समय पर जवाब ना मिलने पर संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्त कर वैधानिक करवाई की जाएगी।

Bureau Chief kawardha