IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*बिजली समस्याओं को लेकर भाजपा का जोरदार प्रदर्शन*

कवर्धा। जो विधायक एक सड़क न बनवा सके, जो बिजली की समस्या न दूर कर सके, जो सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त हो, ऐसी विधायक और ऐसी सरकार को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. जनता इस सरकार को बदलने के लिए सिर्फ चुनाव का इंतजार कर रही है.ये बातें आज कुई कुकदुर के विद्युत कार्यालय घेराव के कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पंडरिया के पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने कही. दरअसल कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही बिजली समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है. पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी और क्रांति गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा ने ग्रामीणों के साथ आज कुई कुकदुर में विद्युत कार्यालय का घेराव किया।

इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने एक रैली निकाली जिसमे स्थानीय विधायक और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना गुस्सा प्रदर्शित किया. बिजली ऑफिस घेराव के इस प्रदर्शन में जिला किसान मोर्चा महामंत्री जलेश्वर चंदू साहू, मंडल प्रभारी रितेश सिंह ठाकुर , मंडल अध्यक्ष रतिराम भट्ट , महामंत्री बसंत भाटिया ,संतोष श्रीवास ,वरिष्ठ कृष्णा कुंभकार ,दीपक सलूजा , दशरथ कुंभकार, बाला राम चंद्रवंशी, पदमराज टंडन, संजय जैन, रिद्धि राम श्याम ,सिद्ध राम श्याम, छोटन बैगा,पंचराम, मंगलू, धमतरी राम, धन सिंह यादव, काशीराम, रामप्रसाद ,दयालु धुर्वे,देव सिंग, धनस्सु,संतोष धुर्वे, राम सिंह, राकेश,महेश, मोहित मरावी, मनीराम,श्याम, नरोत्तम साहू,यशवंत श्रीवास, दीपा धुर्वे, प्रदीप के साथ क्षेत्र के किसान एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!