IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

खैरागढ़। आज दिनांक 28/07/23 को शिवसेना जिला इकाई के अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह बघेल की अगुवाई में जिला प्रवक्ता नितिन कुमार भांडेकर के नेतृत्व में खैरागढ़ छुईखदान गडंई के शिव सैनिकों द्वारा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी के विरुद्ध प्राथमिकी अपराध दर्ज करने हेतु थाना प्रभारी छुईखदान एवं तहसीलदार छुईखदान के समक्ष लिखित शिकायत किया गया।

इसमें गुलशन तिवारी ग्राम पंचायत उदयपुर निवासी द्वारा अपने छुईखदान ब्लाक अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र में लोक हित कार्यों में फर्जी ( बिना जीएसटी ) बिल लगाकर अपने पद का दुरपयोग कर लाखों रुपया का आहरण अनुचित ढंग से कुटरचित ढंग से दस्तावेज ( बिल ) तैयार कर आर्थिक लाभ लिया गया जबकि पंचायत राज अधिनियम में स्पष्ट उल्लेख है कि कोई भी जन प्रतिनिधि अपने पद का दुरपयोग कर किसी भी माध्यम से स्वयं एवं अपने सगे संबंधी आर्थिक लाभ नहीं पहुंचा सकता चूंकि गुलशन तिवारी एक शिक्षित जनप्रतिनिधि है और उसे पंचायती राज्य अधिनियम के बारे में पूरी पूरी जानकारी है इसके बावजूद अपने पद का ग़लत स्तेमाल करते हुए मटेरियल सप्लाई किए जाने के नाम से ग्राम खपरी दरबार व खैरी में बिल लगाया गया है और लाखों रुपए का आहरण किए जाने का आरोप लगाया गया है शिकायत दर्ज कराने के दौरान सैनिकों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह बघेल,नितिन भांडेकर,पंकज साहू,भानुप्रताप वर्मा,मुकेश सेन, गुरु मानिकपुरी,महेंद्र सिंह परिहार आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!