राजनांदगांव/खैरागढ/मोहला, 12 जुलाई 2023 – मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में विद्युत विकास कार्यो के लिए 22 करोड़ 24 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे इन जिलों के नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में नये विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण, नये 33 के.व्ही. एवं 11 के.व्ही. लाइनों का निर्माण, विद्यमान विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमता आवर्धन तथा अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों के स्थापना के कार्यो को अमलीजामा पहनाया जायेगा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्रबंधन द्वारा विद्युत विकास के लिए स्वीकृति इन कार्यो से लगभग 211 गांवो के किसानों एवं उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के उच्च अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-चौकी जिले के ढेडे़सरा, विचारपुर नवागांव, लालूटोला एवं पिपरिया में नये 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण, अम्बागढ़ चौकी, चिल्हाटी, हाटबंजारी, सेवतापारा (डोंगरगांव), में विद्यमान उपकेन्द्रों में 3.15 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना तथा जालबांधा, बांधाबाजार, साल्हेभर्री में स्थित उपकेन्द्रों के पॉवर ट्रांसफामरों की क्षमता में वृद्धि 3.15 एम.व्ही.ए. से 5 एम.व्ही.ए. के कार्यो की स्वीकृति मिली है। विद्युत विकास के लिए स्वीकृति इन कार्यो के पूर्ण हो जाने से 211 गांवो के लगभग 61 हजार 252 उपभोक्ताओं एवं किसानों को निर्बाध रुप से उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।
