कवर्धा विधानसभा के बैजलपुर में लगा जोगी सदस्यता कैम्प
99-9064-9064 में डायल करके जोगी कांग्रेस का सदस्य बन सकते है
क्षेत्रवासियों को छोटे छोटे कार्य के लिए राजधानी का चक्कर लगाना पड़ता है फिर भी काम नही हो रहा है 2023 में जनता जरूर कांग्रेस पार्टी को चक्कर लगवाएगी – सुनील केशरवानी
कवर्धा – जोगी कांग्रेस द्वारा कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाकर जोगी मितान बनाया जा रहा है ।बैजलपुर बाजार में सैकड़ो लोगो ने 9990649064 में फोन लगाकर तथा www.jantacongress.in में फार्म भरकर जोगी कांग्रेस का सदस्य बने ।जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि बैजलपुर क्षेत्रवासीयो में बड़ा उत्साह है जिस कारण पार्टी का सदस्य बन रहे है । जिस आशा से पिछले विधानसभा में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी अकबर भाई को क्षेत्रवासियों ने वोट दिए थे वो उनकी पूरी आशाओं को तोड़ चुके है । छोटे छोटे कार्य के लिए रायपुर जाना पड़ता है उसके बावजूद कार्य नही हो पा रहा है ,लोगो में आक्रोश है यह आक्रोश 2023 के चुनाव में जरूर दिखेगा ।जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि गांव गांव जाए और 15 वर्ष बीजेपी के और ये 5 वर्ष कांग्रेस के लूट को बताए इन दोनों पार्टियों ने छत्तीसगढ़ को छला है ।जिला में जिस तरह जोगी कांग्रेस की सक्रियता है हर मुद्दे को लेकर सबसे आगे आकर लड़ाई लड़ती है जिसे जिला की जनता देख रही है , निश्चित ही जिला के दोनों विधानसभा में परिवर्तन होगा और नए विचारधारा ,छत्तीसगढ़ प्रथम विचारधारा की जीत होगी।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नारायण साहू ने किया ।इस दरमियान जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल ,दलीचंद ओगरे , मोती टेकाम , जेडी मानिकपुरी,शिव चन्द्रवंशी ,धर्मेश कश्यप ,रामलाल सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Bureau Chief kawardha