सांकेतिक फोटो
एक्स रिपोर्टर न्यूज। राजनांदगांव
प्रतिबंध के बावजूद शहर और जिले में गुटखा पाऊच की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। बीते महीने में चिल्हर विक्रेताओं पर फाइन लगाकर अफसरों ने कोटपा (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम) का कोटा पूरा कर जमकर वाहवाही लूटी थी। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट, राजस्व और पुलिस अमले ने फोटो खिंचवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी, जबकि गुटखा पाऊच बेचने वाले थोक व्यापारियों पर किसी ने कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठाई। थोक व्यापारी आज भी बिना किसी रोकटोक के नियमों को ताक पर रखकर गुटखा पाऊच की बिक्री कर रहे है। यहां तक की आसपास के ग्रामीण इलाकों में चोरी छिपे गुटखा पाऊच का निर्माण भी किया जाने लगा है।
शिकायत मिलती भी है तो जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं करते है। कार्रवाई की भी जाती है तो जांच को लंबा खींच दिया जाता है। ऐसा उदाहरण भी सामने आ चुका है। बीते नवंबर में सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोरातराई कोपेडीह मार्ग पुलिया के पास में बंद फैक्ट्री से लाखों रुपए कीमत का गुटखा पाऊच का स्टॉक, निर्माण मशीन व सामाग्री जब्त की गई थी, लेकिन इस मामले में अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है। ऐसे मामलों में कार्रवाई की प्राथमिकता रखने वाले फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को इसकी भनक तक नहीं थी, जब डिपार्टमेंट को जब्त गुटखा पाऊच की जांच की जिम्मेदारी दी तो विभाग उसमें भी पिछड़ने लगा है, अभी तक सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई। विभाग के अधिकारियों से पूछने पर वे एक दूसरे पर जवाबदेही की बात कहते है।
नियमित रूप से करना है निरीक्षण
बता दें कि जिले में प्रतिबंधित खाद्य सामाग्री के विक्रय पर रोक लगाने व कार्रवाई करने के लिए शासन ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट बनाया है। इस डिपार्टमेंट का कार्य नियमित निरीक्षण कर संबंधित मामलों में कार्रवाई करना है। लेकिन राजनांदगांव फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अफसर वर्षों से सैंपल बटोरकर कार्रवाई की औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। गंभीर मामलों में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है। सीधे कहे तो यहां के अफसर दफ्तर में बैठकर सिर्फ हाजिरी रजिस्टर ही भर रहे है। यहां कई अफसर ऐसे है जिनका वर्षों से तबादला नहीं हुआ है। जबकि शासन के नियमों के मुताबिक नियत समय में शासकीय कर्मचारियों का तबादला किया जाना अनिवार्य है।
82 लाख रुपए की सामाग्री की गई थी जब्त
गौरतलब है कि बीते 26-11-2022 पुलिस ने सोमनी क्षेत्र के ग्राम जोरातराई कोपेडीह मार्ग पुलिया के पास में बंद फैक्ट्री में छापामारकर गुटखा केमिकल तरल पदार्थ, कटिंग सुपारी, बिड़ी पत्ती तंबाकू, गुटखा मसाला पाउडर, केसर युक्त गुटखा, ठंडाई केसर युक्त गुटखा, परप्यूम तरल पदार्थ, जर्दा, कत्था पाउडर, कत्था चूना पदार्थ से तैयार केसर युक्त पाउच, सितार पाउच के प्लास्टिक रोल, सितार पैकिग गुटखा जुमला कीमती 8214819 रुपए जब्त किया था। इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। सूत्रों की माने तो शहर से लगे आसपास के ग्रामीण इलाके में चोरी छिपे इस तरह गुटखा पाऊच का निर्माण किया जा रहा है।
————————-
कर्णकांत श्रीवास्तव
(B.J.M.C.)
सीनियर जर्नलिस्ट, फाउंडर एंड चीफ एडिटर- एक्स रिपोर्टर न्यूज़ वेबसाइट, ब्यूरो चीफ- दैनिक सत्यदूत संदेश, मीडिया प्रभारी- जिला पत्रकार महासंघ राजनांदगांव एवं विशेष सदस्य- प्रेस क्लब राजनांदगांव।
मो. 9752886730
