IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 16 मार्च 2023, को छत्तीसगढ़ विधानसभा का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही देखी और वहां के विभिन्न कक्षों और लाइब्रेरी का अवलोकन किया। विद्यार्थी जब विधानसभा के दर्शक दीर्घा में उपस्थित हुए, तो उस समय बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री श्री अजय चंद्राकर बजट पर अपनी राय रख रहे थे। विधानसभा कार्यवाही के दौरान सदन के सत्ता पक्ष एवं प्रतिपक्ष के तमाम निर्वाचित सदस्य मौजूद थे। बीच-बीच में पक्ष-विपक्ष की होती नोक-झोंक भी छात्रों को देखने को मिली, सदन की अध्यक्षता श्री संतराम नेताम (उपाध्यक्ष) कर रहे थे।

विधानसभा के कार्य प्रक्रिया की जानकारी देते हुए विधानसभा सचिव मनीष शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि राज्य व्यवस्था के लिए कानून बनाना, वित व्यय की स्वीकृति देने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य इस सदन में होते हैं। राज्य हित के सभी मुद्दों पर सदन में चर्चा होती है। साल में विधानसभा के तीन सत्र होते हैं उसमें बजट सत्र सबसे महत्वपूर्ण होता है। श्री शर्मा ने बताया कि सामान्यतयः सत्ता और विपक्ष के सारे प्रश्नों का मौखिक या लिखित जबाव दिया जाता है पर यदि प्रश्न सदन और संविधान के नियमों के अनुकूल नहीं होंगे तो उसका जबाव देना जरूरी नहीं होता।
विद्यार्थियों के एक सवाल पर श्री शर्मा ने कहा कि पक्ष-विपक्ष के तर्क के अतिरिक्त अभी अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में विधान परिषद गठन के लिए विधानसभा की संख्या पर्याप्त नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि केवल मान्यता प्राप्त मीडिया संगठन को ही विधानसभा की रिपोर्टिंग की स्वीकृति दी जाती है। सोशल मीडिया जैसे वैकल्पिक मीडिया को सदन में बैठकर रिपोर्टिंग करने की स्वीकृति अभी नहीं दी गई है। विधानसभा रिपोर्टिंग के बारे में बताया कि यदि विधानसभा की कार्यवाही से कोई वक्तव्य को विलोपित कर दिया गया है तो उसे शब्दशः प्रकाशन या प्रसारण नहीं करने का नियम है। कोई योजना और काम शुरू, बंद और विलंब होने के सवाल पर श्री शर्मा ने कहा कि हर पार्टी की सरकार की अपनी नीति और विचारधारा होती है और उनके कार्य करने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं। उसी के अनुरूप वे कार्य करते हैं।
शैलेंद्र कुमार पटवा, अनुसंधान विभाग, विधानसभा रायपुर एवं वरिष्ठ पत्रकार समरेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को विधानसभा परिसर में स्थित सेंट्रल हॉल और अन्य सभा गृहों की सुविधा और उपयोगिता की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने विस की लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया। भ्रमण के बाद विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पहले टीवी और अखबार में विधानसभा की कार्यवाही देखते और पढ़ते थे और आज सदन में बैठकर प्रत्यक्ष कार्यवाही देखकर अच्छा लगा। विद्यार्थी भ्रमण दल का नेतृत्व यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धनेश जोशी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ललित कुमार, डॉ नरेश साहू ने किया। भ्रमण दल में बीजेएमसी, एमजेएमसी और पीएच.डी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि एसएसपीयू के पत्रकारिता विभाग में बीजेएमसी और एमजेएमसी और पीएच.डी पाठ्यक्रम संचालित है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!