IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कलेक्टर के निर्देश पर एसी ट्रायबल ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के पालक समिति और निगरानी समिति की बैठक ली

पालकों ने कहा-छात्रावास अथवा विद्यालय में सकारात्मक वातावरण तैयार करने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समझाएंगे

पालक एवं निगरानी समिति ने छात्रावास और विद्यालय में विभिन्न व्यवस्था सुधार करने के लिए सुझाव और आग्रह किया

कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर आज संयुक्त कलेक्टर एवं आदिम जाति विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त डॉ. मोनिका कौड़ो ने बोड़ला विकासखंड के ग्राम तरेगांव जंगल में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के पालक एवं निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में पालक एवं निगरानी समिति के सदस्यों ने सोशल मीडिया में वायरल हुए संस्थान की विडियों के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित की साथ ही इस तरह की घटना पुर्नावृत्ति न हो इसके लिए छात्रावास अधीक्षक की जावबदेही तय करते हुए उनके विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने की मांग की गई। बैठक में छात्रावास के बच्चों को समझाईश देने, छात्रावास में सकारात्मक वातावरण तैयार करने, दोषी बच्चों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने और छात्रावास में अधोसंरचना निर्माण, मरम्मत कार्य, आहता निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड की व्यवस्था तथा खानपान में सुधार करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
संयुक्त कलेक्टर एवं आदिम जाति विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त डॉ. मोनिका कौड़ो ने पालकों को अवगत कराते हुए बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हुए संस्थान की विडियों को कलेक्टर के निर्देश पर संज्ञान लिया गया। जांच के बाद संबंधित छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से संस्थान से पृथक कर दिया गया है। उन्होंने पालकों द्वारा दिए गए सुझावों और आग्रह पर बिन्दूवार चर्चा करते हुए बताया कि सभी आग्रह एवं सुझावों का प्राथमिकता से अमल में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री महोबे ने सोशल मीडिया में वायरल विडियों संज्ञान में आने के बाद निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। वर्तमान में विद्यालयीन वार्षिक परीक्षा जारी है। परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है।
बैठक में पालकों ने आदिवासी अधीक्षक की नियुक्ति की मांग भी की। पालकों ने छात्रावास में कर्मचारी रसोईया, सुरक्षागार्ड, चौकीदार तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी की पूर्ति शीघ्र करने के लिए आग्रह किया। पालकों ने छात्रावास में दैनिक कार्य चार्ट का कड़ाई से पालन करने और छात्रावास में आने-जाने वाले पालकों व बच्चों का रजिस्टर मेंनटेन करने के लिए विशेष आग्रह किया। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण टीम भी बच्चों से चर्चा करने एवं काउंसलिग करने के लिए संस्थान में पहुंची। टीम ने माध्यमिक एवं हाई स्कूल के बच्चों से अलग-अलग चर्चा कर घटना की पूरी जानकारी ली और इस तरह घटना से बचने और घटना के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बतलाया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंचकर पालकों और बच्चों से अलग-अलग चर्चा की

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने आज ग्राम तरेगांव में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंचकर पालकों और बच्चों से अलग-अलग चर्चा की। एसपी डॉ. सिंह ने पालकों के आग्रह पर छात्रावास भवन और स्कूल भवन परिसर में कानून एवं सुरक्षा दृष्टि से 24 घंटे पुलिस जवानों ड्यूटी लगाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बार्ड परीक्षा एवं अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं हो रही है, ऐसी परिस्थितियों में बच्चों का ध्यान पढ़ाई से न भटके इसके लिए सभी को विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होने बताया कि वायरल विडियों की विवेचना की जा रही है। विधिसंमत कार्यवाही की जाएगी साथ ही इस तरह की पुर्नावृत्ति न हो इसके लिए संस्थान प्रमुख और छात्रावास के बच्चों को समझाईश दी जाएगी।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!