IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री के निर्देशों का हुआ अमल

खैरझिटी और रणवीरपुर के ऋणी किसानों को मिला न्याय, जांच के बाद किसानों के खाते में हुआ राशि का समायोजन

कलेक्टर के निर्देश पर उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने रणवीरपुर और खैरझिटी के तत्कालीन समिति प्रबंधक के विरूद्ध 58/ख में प्रकरण दर्ज किया

मामला जिले के खैरझिटी और रणवीरपुर सेवा सहकारी समिति में ऋणी किसानों के राशि का गबन का मामला

कवर्धा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात के दौरान दिए गए निर्देर्शो का जिला प्रशासन द्वारा अमल कर लिया गया है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने खैरझिटी और रणवीरपुर सेवा सहकारी समिति के तत्कालिन समिति प्रबंधक द्वारा इन दोंनों समितियों के लगभग 234 किसानों के करोड़ रूपए राशि का गबन को संज्ञान में लिया था। कलेक्टर के संज्ञान के बाद कार्यालय उप पंजीयक सेवा सहकारी संस्थाएं ने दोनों सेवा सहकारी समिति के तत्कालिन प्रबंधक के विरूद्ध 58/ख में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है। जिले के खैरझिटी और रणवीरपुर सेवा सहकारी समिति के 234 किसानों के जांच के बाद पात्र किसानों के खातों में जिला सहकारी बैंक के खातों में राशि का समायोजन कर लिया है। इस अमल के बाद उन सभी ऋणी किसानों को न्याय मिल गया है। अब ये सभी किसान अपनी खेती बाड़ी के लिए फिर से कृषि ऋण ले सकेंगे। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस प्रशासन द्वारा खैरझिटी के तत्कालिन समिति प्रंबंधक शत्रुहन चंद्राकर और रवणीरपुर सेवा सहकारी समिति के तत्कालिन प्रबंधक सुभाष गुप्ता को गिरफतार किया गया है।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के नोडल अधिकारी आरपी मिश्रा ने बताया कि जिला कबीरधाम में सेवा सहकारी समिति खैरझिटी के तत्कालीन समिति प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर द्वारा वर्ष 2021 में 116 कृषको का 2254161.96 रुपए गबन कर सम्बंधित कृषको के ऋण खाता में जमा नहीं किया गया था। जिसके जाँच उपरांत दोषी पाए जाने पर तत्कालीन समिति प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर के विरुद्ध कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाकर गिरफ्तार करवाया गया एवं गबन राशि को वसूली के लिए कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाए जिला कबीरधाम में 58/ख में प्रकरण दर्ज करवाया दिया गया है। तथा सम्बंधित कृषको के ऋण खाता को निरंक करने समिति द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. राजनांदगांव से मध्यकालीन साफ्ट ऋण प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया ताकि ऋण प्राप्त होने पर किसानो का ऋण खाता को निरंक किया जा सके। उन्होंने बताया कि मध्यकालीन साफ्ट ऋण स्वीकृत होने के उपरांत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पंडरिया द्वारा सम्बंधित किसानो के ऋण खाता में समायोजन कर दिया गया है।
श्री मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार सेवा सहकारी समिति रणजीतपुर के तत्कालीन समिति प्रबंधक सुभाष गुप्ता द्वारा वर्ष वर्ष 2022 में 118 कृषको का 8702332.50 रुपए राशि गबन कर कृषको के ऋण खाता में जमा नहीं किया गया जिसके जाँच उपरांत दोषी पाए जाने पर तत्कालीन समिति प्रबंधक सुभाष गुप्ता के विरुद्ध सहसपुर लोहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाकर गिरफ्तार करवा दिया गया है एवं गबन राशि को वसूली के लिए कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाए जिला कबीरधाम में 58/ख में प्रकरण दर्ज करवाया दिया गया है तथा सम्बंधित कृषको के ऋण खाता को निरंक करने के लिए समिति द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. राजनांदगांव से मध्यकालीन साफ्ट ऋण प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया ताकि ऋण प्राप्त होने पर किसानो का ऋण खाता को निरंक किया जा सके, मध्यकालीन साफ्ट ऋण स्वीकृत होने के उपरांत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पंडरिया द्वारा सम्बंधित किसानो के ऋण खाता में समायोजन कर दिया गया है। इस प्रकार भविष्य में इस प्रकार का पुनरावृत्ति न हो इसलिए समस्त समिति प्रबंधक को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि समितियों द्वारा ऋणी किसानो का बैंक में डीएमआर, सीएएसएच/केआईएनडी खाता खुलवाया जाता है एवं सम्बंधित ऋणी कृषको का मोबाइल नंबर को बैंक से रजिस्टर्ड किया जाता है। इस प्रकार उनके द्वारा ऋण लेने पर एवं ऋण राशि जमा करने पर मोबाइल के माध्यम से उनको सूचना प्राप्त हो जाता है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

You missed

error: Content is protected !!