IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

आबकारी विभाग की कार्यवाही:16 लीटर महुआ शराब व 60 किलो महुआ लाहन जप्त,अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्यवाई लगातार जारी

*अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्यवाई लगातार जारी*

*जिला कबीरधाम वृत्त पंडरिया में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्यवाही
1.कुल कायम प्रकरण -02
2.जप्त सामग्री– (1) 06 लीटर महुआ शराब व 40 kg महुआ लाहन। (2) 10 लीटर महुआ शराब व 20 kg महुआ लाहन।
3.आरोपियों का नाम एवम पता-
(1) घनश्याम कृषे पिता रामचरण कृषे, जाति– धोबा, उम्र– 45 वर्ष, साकिन–नेउर, थाना कुकदुर, जिला–कबीरधाम
(2) रामकुमार कृषे, पिता– धनीराम कृषे, जाति–धोबा, उम्र–48 वर्ष, साकिन–नेउर, थाना–कुकदूर, जिला– कबीरधाम
4.कुल *(2)* गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क च, 34(2), 59(क)

कवर्धा।*सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर* के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम जन्मेजय महोबे एवं उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी जी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में आज दिनांक *25-02-2023 को* जिला-कबीरधाम (छ.ग.) में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

दिनाँक *25/02/2023* को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की वृत्त पंडरिया के ग्राम नेउर में घनश्याम कृषे तथा रामकुमार कृषे के द्वारा अवैध महुआ शराब का निर्माण,धारण तथा विक्रय किया जा रहा है, तत्काल कार्यवाही में 06 लीटर व 10 लीटर कुल 16 लीटर महुआ शराब तथा कुल 60 kg महुआ लाहन बरामद किया गया तथा रिमांड में जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में वृत्त पंडरिया प्रभारी तुलेश कुमार देशलहरे, वृत्त सहसपुर लोहारा प्रभारी योगेश सोनी,आबकारी मुख्य आरक्षक लोकनाथ साहू, भानु प्रताप सिंह चौहान,आरक्षक विद्या सिंह परमार, इम्तियाज खान,कमल मेश्राम, अमर पिल्ले, महिला नगर सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे , नगर सैनिक शेखरनाथ याेगी, राजेश धुर्वे, गजेंद्र धुर्वे एवं वाहन चालक डायमंड साहू ,अनिल लहरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

You missed

error: Content is protected !!