*बोडला (मुड़ियापारा) स्थित टोल नाके मे स्थानीय वाहनों को शुल्क मुक्त करने तथा दुर्व्यवहार करने वाले टोल कर्मियों पर कठोर कार्यवाही करने कवर्धा विधानसभा एनएसयूआई ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन। ।*
कवर्धा। बोडला टोल नाका मे स्थानीय वाहनों से शुल्क वसूली पर रोक लगाने तथा राहगीरों से दुर्व्यवहार करने वाले टोल कर्मियों पर उचित कार्यवाही करने एनएसयूआई कवर्धा विधानसभा के अध्यक्ष विवेक जायसवाल के नेतृत्व मे एनएसयूआई ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के पश्चात एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधीश ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द ही विधि संगत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने युवा कांग्रेस के सम्मानित जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र जांगड़े, अमन बर्वे, गौरांश पाल, रूपेश श्रीवास, सतीश झारिया, रत्नेश मानिकपुरी, बृजेश चंद्रवंशी, नागेश जयसवाल, कर्नल चौधरी, विनोद साहू, बलदेव साहू, रितेश चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।।

Bureau Chief kawardha