एक्स रिपोर्टर न्यूज। राजनांदगांव
विभागीय अफसरों की नाक के नीचे परिवहन कार्यालय (आरटीओ) राजनांदगांव में भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी का खेल बदस्तूर जारी है। एजेंटों व विभागीय कर्मचारियों की साठगांठ से प्रतिदिन कार्यालय परिसर में चल रहे अवैध लेन-देन के संबंध में जिम्मेदार विभागीय अफसर जान-बूझकर अनजान बने हुए हैं। हाल ये है कि अफसर के ट्रेनिंग में जाते ही कामकाज की कमान बाबुओं ने संभाल रखी है। सीधे कहे तो RTO में खुलेआम एजेंटों का बोलबाला है। अपने आप को आरटीओ एजेंट बताने वाले बिचौलिए वाहनों के रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस जैसे कार्यों के लिए आवेदकों से मोटी रकम वसूल रहे है जबकि आरटीओ कार्यालय का सारा कार्य आनलाइन होता है। यहीं नहीं मोटी रकम देने वाले लोगों का सबसे पहले काम किया जाता है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
राजनांदगांव आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन फिटनेस आदि जरुरी दस्तावेज बनाने में भारी अनियमितता हो रही है। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर एजेंटों के माध्यम से अंधाधुंध अवैध राशि ली जा रही है। एजेंटों को रकम नहीं देने वाले लोगों को लाइसेंस के लिए दो से तीन माह भटकाया जाता है। लेकिन इस अवैध वसूली से इंकार करते हुए अफसर कह रहे हैं कि लोगों से निर्धारित शुल्क ही लिया जा रहा है। आरटीओ दफ्तर में बाबुओं व एजेंटों का बोलबाला रहता है। अधिकारी का रोल न के बराबर होता है। विभाग में सारा कुछ बाबुओं व एजेंटों के हांथों ही हो रहा है। एजेंट आरटीओ विभाग के बाबुओं के सहारे काम करा रहे हैं। इसकी जानकारी विभाग के अधिकारी को भी रहती है। इसके बावजूद भी किसी तरह की कोई रोक टोक नहीं है और एजेंट बड़े ही आसानी से काम करवा कर लोगों को दे देते हैं। वहीं लोग अगर चाहें कि सीधे विभाग द्वारा लाइसेंस या किसी काम करवा लिया जाए तो उसे नियमों में उलझा दिया जाता है।
——————-
कर्णकांत श्रीवास्तव
(B.J.M.C.)
सीनियर जर्नलिस्ट, फाउंडर एंड चीफ एडिटर-एक्स रिपोर्टर न्यूज वेबसाइट, ब्यूरोचीफ-दैनिक सत्यदूत संदेश, मीडिया प्रभारी- जिला पत्रकार महासंघ, राजनांदगांव, विशेष सदस्य-प्रेस क्लब राजनांदगांव।
मो. 9752886730
