*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला में निर्धारित मापदंड अनुसार सुविधाएं मौजूद नहीं है ,यह स्वास्थ्य केंद्र खुद ही बीमार है ,जुगाड में चल रहा है काम*
बोड़ला:। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला में निर्धारित मापदंड अनुसार सुविधाएं मौजूद नहीं है और जो कुछ सुविधाएं है वह लापरवाही और कुप्रबंधन की भेंट चढ़ रही है। यह स्वास्थ्य केंद्र खुद ही बीमार है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बैड तो है मगर बैड में चादर,तकिया,ठंड निकल गई लोगो को रात में कम्बल ही नही मिला। मच्छर दानी भी नही साथ में पर्दा की फ्रेम तो है मगर उसमे पर्दा ही नही।
ऐसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां गार्डन है लेकिन देख रेख के अभाव में इतने खर्चे होने के बाद भी एक पौधा भी नही सब सुखा पड़ा हुआ है। लाखो खर्च कर दवाई वितरण योजना में सौ से अधिक दवाएं उपलब्ध कराने के दावे की जमीनी हकीकत यह है कि यहां मात्र 30 से 40 प्रकार की दवाएं ही यहां उपलब्ध है। जिसमे (लुसमोशन) उल्टी दस्त के लिए भी प्राप्त मात्रा में बॉटल भी नही जिसमे सबसे ज्यादा काम आने वाली मैट्रो जैसी बॉटल को भी बाहर मेडिकल से लाना पड़ता हैं। प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जबकि सरकार हर तरह से सभी चीजें मुहैया कराने कह रहे है।

Bureau Chief kawardha