IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 20 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गोधन योजना से जुड़े गौठान समूह के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशु पालन विभाग के अधिकारियों ने योजना के क्रियान्वयन के संबंध में की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए नवाचार और आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना का संचालन करें। सभी गौठानों तथा नवीन गौठानों में भी योजना के संचालन के लिए सभी अधिकारियों को समन्वित प्रयास करते हुए कार्यवाही करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि गौठानों में उद्यानिकी फसल को बढ़ावा देने के लिए जहां पानी की समुचित व्यवस्था हो वहां सामुदायिक बाड़ी कार्यक्रम का संचालन करें। इसी तरह मत्स्य पालन विभाग द्वारा डबरी निर्माण कर मछली पालन करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनपद पंचायतों के लिए 5-5 मसाला यूनिट का संचालन स्वीकृत किया गया है।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी जनपद पंचायतों में और 5-5 मसाला यूनिट का संचालन करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजें। प्रस्ताव के आधार पर इन स्थानों में भी मसाला यूनिट संचालन के लिए कार्यवाही की जाएगी। जहां मसाला यूनिट की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है, वहां 1 सप्ताह के भीतर मसाला पिसाई का कार्य शुरू कर लिया जाए। उन्होंने गौठानों में निर्मित कंपोस्ट खाद की बिक्री के लिए भी आवश्यक प्रयास करने कहा। गौठान योजना को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन में लाने और धरातल स्तर पर आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शीघ्र ही गौठान मेला का आयोजन किया जाएगा। गौठान मेला के माध्यम से गोधन योजना के संचालन, क्रियान्वयन के लिए महिला समूह को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। महिला समूह द्वारा किए जा रहे गतिविधियों और उनके द्वारा उत्पादित सामग्रियों बिक्री के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में मॉडल गौठानों के लिए दान में मिले पैरा के समुचित रखरखाव और उनके उपयोग पर भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने बताया कि गौठान मेला का आयोजन 24 फरवरी, 3 मार्च, 10 मार्च एवं 17 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान अच्छा कार्य करने वाले ग्राम पंचायत, समूह की महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा कृषि की नवीनतम तकनीक, उद्यानिकी विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन, बाड़ी योजना, पशुपालन विभाग द्वारा यूरिया उपचार, कुक्कुट पालन सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

You missed

error: Content is protected !!