IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

सामुदायिक पुलिसिंग : ग्राम खेल समिति चतरी एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पुटपुटा ने मारी बाजी

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरूस्कार, शील्ड मोमेंटो देकर किया सम्मानित

कवर्धा। कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर अन्तर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम चतरी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 16 फरवरी से 17 फरवरी तक ग्राम खेल समिति, पुलिस विभाग और ग्रामवासी चतरी, विचारपुर के सहयोग से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी, कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ग्राम चतरी पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्राम परस्ते पावर पुटपुटा को 31 हजार रुपए, दूसरा स्थान जिला कबड्डी संघ को 21 हजार रुपए, तीसरा स्थान लोहारा लायस को 15 हजार रूपए और चौथा स्थान एमकेकेसी सिंगपुर को 10 हजार रुपए नगद, शील्ड मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने मैन ऑफ द मैच विजेता खिलाड़ी को यातायत जागरुकता के लिए हेलमेट प्रदान किया। सूदूर नक्सल प्रभावित ग्राम चतरी के कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर में पुलिस अधीक्षक के आने से खुशी का महौल था। ग्रामीणों ने महेश चंद्रवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह को अपने बीच पाकर खुश हुए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी ग्राम वासियों एवं खिलाड़ियों को जानकारी दिया गया कि इस प्रकार का आयोजन जिले के सभी थानों में समय-समय पर कराया जा रहा है। जिसका उदेश्य मात्र एक है कि जनता और पुलिस को आपस में जोडे रखना। ताकि पुलिस से मधुर संबंध स्थापित कर आम लोगो के बीच सरलता से पहुंचा जा सके और शासन प्रशासन के नियमों कि जानकारी जन जन तक पहुंचाई जा सके। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया और हम सब को इन नियम का पालन करना चाहिए ताकि वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंनें धोखाधड़ी से बचने और धोखाधड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से दूर रहने तथा उनके रोकथाम के उपाय सभी को बताया गया।

इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय आधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, थाना प्रभारी कुकदुर सावन सारथी सहित खिलाड़ी, ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

You missed

error: Content is protected !!