IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगाँव। संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की कल 17 फ़रवरी को महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व राजनांदगाँव में संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल द्वारा भव्य सोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें हरियाणा मध्यप्रदेश और उड़ीसा की प्रस्तुति के साथ छत्तीसगढ़ की पारंपरिक बाजों और नित्यों का समायोजन संस्कारधानी वसीयो को देखने को मिलेगा और अंत में आरती में पश्चात रुद्राक्ष का वितरण किया जायेगा, संस्कारधानी राजनांदगाँव के सभी भोलेभक्तों से निवेदन है की अधिक से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर यात्रा को सफल बनाये और बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करे। आयोजन समिति के अध्य्क्ष्य निखिल द्विवेदी ने बताया की पिछले 3 वर्षों से लगातार महाकाल सोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार हम चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुके है हमारे आयोजन का यह चौथा वर्ष है जिसे भव्य बनाने की कोशिश जारी है। यात्रा में, राउत नाचा, पंथी नित्य, आदिवासी नित्य, भस्मआरती की झाकी, उड़ीसा के कटप्पा की प्रस्तुति, हरियाणा के अघोरी बाबा की प्रस्तुत्ति, रामधूनी, गेड़ी नित्य की, जबलपुर की आकर्षक प्रस्तुती देखने को मिलेगी। यात्रा दोपहर 11 बजे गुरुद्वारा चौक से निकेलगी जो मानव मंदिर चौक,गांधीचौक,बसंतपुर थाना , भारत माता चौक , कमल टाकीज़ होते हुए अरिहंत कंप्यूटर ,सुरजन गली के बाजू से खण्डेलवाल होटल, शनिमंदिर ,भारतमाता चौक,आज़ाद चौक ,मानवमंदिर चौक होते हुए, जय स्तंभ चौक में आरती के बाद प्रसाद और रुद्राक्ष वितरण के बाद यात्रा का समापन होगा।

You missed

error: Content is protected !!