IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 16 फरवरी 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिले के शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक महोत्सव और पदक वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छात्र जीवन में अनेक संभावनाओं का सृजन होता है। वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा साबित करने और आगे आने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा होता है। जिसके माध्यम से वे अपने कला और हुनर को साबित करते हुए आगे बढ़ते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगांव जिला कला-साहित्य के क्षेत्र में पूरे राज्य में विख्यात है। उन्होंने कहा कि साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र ने राजनांदगांव जिले का नाम रोशन किया है। राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से विकसित भू-खंड और अन्य अधोसंरचना उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तरह शहरी क्षेत्रों में भी रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवाओं के लिए अर्बन रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को प्रतियोगीता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। साथ ही स्कूली स्तर पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के सत्र 2022 के छात्र-छात्राओं को पदक वितरण करते हुए सम्मानित किया। महाविद्यालय की मांग पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय में अहाता निर्माण के लिए 50 लाख रूपए एवं खेल मैदान समतलीकरण के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की। साथ ही उन्होंने पार्किंग एवं अन्य अधोसंरचना के लिए आने वाले समय में बजट में प्रावधान करने की घोषणा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग श्री जितेन्द्र मुदलियार, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री नवाज खान, अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास श्री विवेक वासनिक, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग श्री मन्ना लाल यादव, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग श्री हफीज खान, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य श्री किशन खण्डेलवाल, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के सदस्य श्री निखिल द्विवेदी, संचालक मंडल छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित के सदस्य श्री संवलूराम निषाद, सिंधी अकादमी बोर्ड के सदस्य श्री अशोक पंजवानी, सिंधी अकादमी बोर्ड के सदस्य श्री मुरली पंजवानी, सदस्य छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण श्री मनोज सिन्हा, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल श्री वीरेन्द्र चौहान, छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य श्री पदम कोठारी, राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता गजभिये, नगर पालिक निगम राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री हरिनारायण धकेता, जनप्रतिनिधि श्री कुलबीर छाबड़ा, पार्षद श्री ऋषि शास्त्री, समाज सेवी श्री बलदेव सिंह भाटिया, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!