सादर आमंत्रण…..
ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ- पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु- शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज के राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के तहत ग्राम रणवीरपुर में पावन आगमन के अवसर पर विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है।
आप सपरिवार इस विशाल धर्मसभा में पधारकर स्वामी जी के दर्शन का पुण्य लाभ कमाएं और उनके अलौकिक विचारों से स्वयं को कृतार्थ करें।
दिनांक : 10 फरवरी, 2023 शुक्रवार, फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी
समय: सुबह 11:30 बजे से
स्थान : स्कूल ग्राउंड, बाजार चौक, रणवीरपुर, जिला कबीरधाम (छ.ग.)
आयोजक
भावना बोहरा
संस्थापक भावना समाज सेवी संस्थान

Bureau Chief kawardha