सर्व यादव समाज ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ मातर मड़ई का किया समापन
मुंगेली/कवर्धा। सर्व यादव समाज ने ग्राम बाघामुड़ा में खोडहर मातर मड़ई महोत्सव का आयोजन किया गया। वही अध्यक्षता रामकुमार यादव ने की,मुख्य अतिथि सर्व यादव समाज प्रांताध्यक्ष रमेश यदु और विशिष्ट अतिथि महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष धनमती यादव रहे। जिसमें परंपरागत सलूखा, पागा व रंग – बिरंगे परिधानों में सजेधजे समाज के लोगों ने नृत्य व शौर्य प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोहा। इस अवसर पर आत्मा सिंह क्षत्रिय , राकेश पात्रे , मुन्ना तिवारी , दिलीप बंजारा, नरेश राम यादव , धनीराम यादव , गीता यादव आदि ने सहयोग किया ।

Bureau Chief kawardha