IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। गौरव ग्राम घुमका में ब्लाॅक पत्रकार महासंघ,हल्ला बोल टीम एवं नागरिक संघर्ष समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भुनेश्वर बघेल विधायक ड़ोगरगढ़ , अध्यक्ष अनुसुचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग.शासन , अध्यक्षता नवाज खान अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव विशेष अतिथि फूलमती जयकुमार वर्मा सरपंच घुमका,कमलेश स्वर्णकार जिलाध्यक्ष पत्रकार महासंघ राजनांदगांव , मधु बघेल , अतिथियों का गौरव ग्राम घुमका में आतिशबाजी एवं राऊत नाच के साथ भव्यस्वागत करते हुए अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम मंच तक लाया गया।

जहां समस्त अतिथियों का षुष्पाहार एवं पगड़ी पहनाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया है । ब्लाक पत्रकार महासंघ घुमका की ओर इंद्रपाल सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में अतिथियों एवं समारोह में उपस्थित जनसमुदाय का हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया गया है। ब्लाक पत्रकार महासंघ घुमका ग्रामीण क्षेत्रों में 15 पत्रकार जनता के आवाज को एवं शासन प्रशासन के मध्य संवाद को अपने रिपोर्टिंग के माध्यम से पटल पर रखते हैं। क्षेत्र के पत्रकारों के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन की आवश्यकता है, जिसके लिए ग्राम पंचायत घुमका सरपंच को पांच डिसमिल भूमि एवं विधायक भुनेश्वर बघेल को भवन निर्माण हेतु राशि की मांग रखा गया। जिलाध्यक्ष पत्रकार महासंघ राजनांदगांव कमलेश स्वर्णकार  द्वारा घुमका क्षेत्र पत्रकारों के मांग को उचित मानते हुए मंच पर उपस्थित अतिथियों का ध्यानकर्षित कर अतिशीघ्र इस दिशा में क्रियान्वयन करने आग्रह किया। उद्बोधन में अतिथियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की किसान , मजदूर, भूमिहीन, हितैषी नितियों का लाभ ग्रामीणों को मिला रहा है, छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जो पन्द्रह सालों में बीजेपी सरकार नहीं कर सका उन्हें आज जनता को कर दिखाया है। घुमका आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने,पूर्ण तहसील संचालन किया जाएगा, घूमका को नगर पंचायत बनाने जो स्थानीय एवं क्षेत्रवासियों के विकास से जुड़ा है।

10 लाख रुपए देने की घोषणा

विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि क्षेत्र के एक एक व्यक्ति एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग व आशीर्वाद से अवसर मिला है, जिससे क्षेत्र के विकास में सहयोग कर रहा हूं पत्रकारों के मांग को पर दस लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं पत्रकार महासंघ घुमका, टीम हल्लाबोल एवं नागरिक संघर्ष समिति व समस्त ग्रामवासियों ने जो सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया है, वह सराहनीय है। इस अवसर इंद्रपाल सिंह ठाकुर , मुबारक खान , कन्हैया देवांगन, डोमार साहू, रोहित निर्मलकर ,हिंसा राम वर्मा, पी राघव ,सुनील वर्मा, रमेश महिलागें, शीवन दास , पीयूष दुबे, उत्तम वर्मा, बाबूलाल वर्मा, रतन यादव ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष , चंद्रेश वर्मा विधायक प्रतिनिधि,सौरभ वैष्णव अध्यक्ष युवा कांग्रेस घुमका , ओमप्रकाश साहू सभापति जनपद पंचायत राजनांदगांव, हंसा सिन्हा जनपद सदस्य ,लता साहू,गीता लाल वर्मा,भागवत वर्मा बड़ी संख्या कार्यकर्ता एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!