IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है प्रार्थिया दिनांक 04.11.2022 को सुबह करीबन 08:30 बजे अपने घर के द्वार में लिपाई पोताई कर रही थी, उसी समय उनके देवर उमेश मंडावी उसके घर में आकर उनकी बुढी सास सोनाई बाई मंडावी के साथ घर के परछी में बैठकर बातचीत कर रही थी कुछ समय बाद उनकी जेठानी श्रीमति उमेश मंडावी परछी की तरफ आकर देखी तो गुड्डु आक्रोसित होकर जान से मारने के नीयत से धारदार हथियार से बुढी सास सोनाई बाई मंडावी को मार दिया तो उनकी जेठानी श्रीमति उमेश मंडावी ये क्या कर दिये हो गुड्डु को बोली इस बात को सुनकर प्रार्थिया आकर देखी तो उनकी बुढी सास जमीन में चित हालत में गिर गई थी, उनके गर्दन के नीचे खून बह रही थी। गली तरफ से उनके पति योगेश मंडावी आया बुढी सास को देखकर उमेश मंडावी को बोला कि दादी मां को क्यों मार दिये गर्दन के पास से खून बह रहा है तथा उनके देवर उमेश मंडावी को उनके पति द्वारा पकडने का प्रयास किया जो धारदार हथियार को लहराते हुये आरोपी वहां से भाग गया, कि रिपोर्ट पर थाना बोरतलाव में अपराध क्रमांक-67/2022 धारा 307 भादवि. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ श्री लखन पाटले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोरतलाव उप-निरीक्षक पिल्लु राम मंडावी के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा आरोपी उमेश मंडावी पिता धनसुख मंडावी उम्र 27 साल साकिन पनियाजोब थाना बोरतलाव जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को आज दिनांक 05.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप-निरीक्षक पिल्लु राम मंडावी, प्र0आर0 292 राजेश ठाकुर, प्र0 आर0 133 सुन्दरू राम चंद्रवंशी, आर0 294 युगेन्द्र देशमुख, आर0 499 गुलशन कंवर, आर0 01 रविन्द्र दीवान, आर0 1137 देव सिह जगत, आर० 1797 भवानी विश्वकर्मा की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!