IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा 63 स्कूल बसों का किया गया निरीक्षण*

*पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा 135 चालक एवं परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया*

*ना केवल नियम की जानकारी अपितु स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।*

*परिजन से दूर बच्चों के साथ यात्रा के दौरान उचित आचरण पर भी मार्गदर्शन दिया गया*

कवर्धा। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मनीषा ठाकुर रावटे, जिला परिवहन अधिकारी मोहन लाल साहू, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह की उपस्थिति में आज दिनांक 11.09.2022 को जिले के कुल 63 स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया और कुल 135 चालक एवं परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चालकों एवं परिचालकों को यातायात से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई एवं स्कूली वाहनों में बैठे छात्र छात्राओं से मधुर व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया । वाहन चालक एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ – साथ संबंधित थानों से चरित्र सत्यापन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ साथ यातायात नियमों की जानकारी एवं मानसिक सक्षम होना भी आवश्यक है क्योकि इनके साथ छोटे बच्चें जुड़े होते है ।

इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर रावटे द्वारा बच्चों के मानसिक भावनाओं को देखते हुए उनका बच्चों के साथ आचरण, बाल मनोभाव का ध्यान रखना एवम बच्चों को लाने ले जाने के दौरान सम्मानजनक आचरण गुड टच एवं बेड टच के संबंध में उन्हें विस्तार पुर्वक बताया गया ।
अभिभावकगण के मन में बच्चे को बस में बैठते समय भावना रहती है की वह सकुशल स्कूल पहुंच सके एवं स्कूल से घर पहुंच सके।
इसके साथ ही बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों के पालन संबंधी हिदायतें जैसे बच्चों को बस में बिठाने बाद ही बस को चालू करनी चाहिए आदि बताया गया।
बच्चों के सुरक्षा को देखते हुए कही पर ऐसी कोई दुर्घटना होती है तो वो किस प्रकार से अभिव्यक्ति एप का उपयोग वो किस तरह से कर सकते है इसके संबंध में समस्त वाहन चालकों को समझाते हुए चालकों एवम परिचालकों के मोबाईल में अभिव्यक्ति एप डाउन लोड कराया गया। साथ ही यह भी समझाया गया की अपने आसपास की महिलाओं एवं बच्चों को समझा कर उन्हे भी app download कराएं।

उक्त शिविर में अनुपस्थित संबंधित विद्यालय की बसों को नोटिस देकर जिला परिवहन कार्यालय कबीरधाम उपस्थित होकर वाहनों का निरीक्षण एवं चालक, परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया। आज अनुपस्थित रहे चालकों व परिचालकों के लिए अगले रविवार को पुनः कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसे लोग जो इसके बावजूद नही आयेंगे un par यथोचित कार्यवाही की जायेगी।

उक्त शिविर में यातायात प्रभारी महेश्वर सिंह , सउनि विक्रांत गुप्ता , प्र 0 आर 0 – 119 राजेश गौतम , 392 पियूष मिश्रा , 388 वैभव सिंह कलचुरी , आर0-496 , 739.45 , 216 एवं परिवहन विभाग से श्री विमल वासनिक एवं स्टाप उपस्थित रहें ।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!