IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता की केन्द्रीय टीम गत जुलाई माह में ओडीएफ प्लस प्लस के लिये छत्तीसगढ़ में आकर हर जिले में सर्वे की थी। सर्वे में राजनांदगांव नगर निगम को ओडीएफ प्लस प्लस का सर्टिफिकेट मिला। पूर्व में भी राजनांदगांव नगर निगम को तीन बार ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिला था, चौथीं बार ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिलने पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित निगम पदाधिकारियों ने नगर निगम की स्वच्छता, तकनीकि टीम के अलावा नागरिकों को बधाई दियें है।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि चौथी बार ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिलना नगर निगम राजनांदगांव के लिये सौभाग्य की बात हैै। ओडीएफ के लिये हमारे स्वास्थ्य एवं तकनीकि टीम दिन रात मेहनत किये। उन्होंने कहा की सिर्फ निगम के भरोसे ही हमें ओडीएफ प्लस प्लस नही मिला, बल्कि हमारे पार्षदगण एवं शहर की जनता ने भी मेहनत एवं सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में भी सभी का सहयोग प्राप्त हुआ था जिसके कारण हमे सर्वेक्षण में आगे भी उच्च स्थान प्राप्त हुआ था। हम आगे भी इसी प्रकार स्वच्छता में सबके सहयोग से शहर में बेहतर सफाई कर ओडीएफ प्लस प्लस के साथ साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करेंगे।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जुलाई में केन्द्र की तीन सदस्यीय स्वच्छता टीम शहर में सर्वे करने आये थे। टीम ने शहर के 22 टायलेट का सर्वे किया। इसी प्रकार शहर के हर कोने से 4 तालाब, 4 मौदानी क्षेत्र के अलावा व्यवसायिक क्षेत्र, हाट बाजार एवं शहर के अन्य क्षेत्रों का सर्वे कर फोटो ले के गये थे, जिसका अभी परिणाम आया और हमारे नगर निगम को पुनःओडीएफ प्लस प्लस का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे सफाई एवं टेकनिकल टीम के दिन रात मेहनत एवं शहर वासियों के सहयोग से हमे सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। आगे भी इससे ज्यादा मेहनत कर ओडीएफ के अलावा स्वच्छता रैकिंग में उच्च स्थान प्राप्त करेंगे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!