कवर्धा। दिल्ली में ईडी की कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसी पदाधिकारी व कांग्रेसी सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं वही इसी बीच कांग्रेस नेता अधिरंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कर संबोधित करने का भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध किया है , वहीं इसी विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा कवर्धा ने सिग्नल चौक में पुतला फूंका इस दौरान भाजपाइयों ने चौधरी के इस बयान को राष्ट्रपति का अपमान बताते हुए कांग्रेस के चाल और चरित्र के खराब होने और राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रपति जैसे गरिमामय पद का अपमान करने का आरोप भी लगाया। साथ ही देशद्रोह का मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही.
अधीरंजन चौधरी ने न सिर्फ राष्ट्रपति का अपमान किया है बल्कि देश के आदिवासियों , और महिलाओं का भी अपमान किया है. सोनिया गांधी को बचाने के लिए कांग्रेस सड़क पर आ चुकी है लेकिन इसका अर्थ है यह कतई नहीं है कि देश के सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति का इस तरह से अभद्र टिप्पणी करते हुए उनका अपमान करें सोनिया गांधी व चौधरी देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
उक्त पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री क्रांति गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल ,विदेशीराम धुर्वे अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत ,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी , जसविंदर बग्गा, नितेश अग्रवाल, भाजयूमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी , भाजयूमो जिला अध्यक्ष पीयूष सिंह, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, संतराम धुर्वे, तुकेश चंद्रवंशी , मयंक गुप्ता , खिलेश्वर साहू, बलदाऊ चंद्रवंशी, रामकिंकर वर्मा ,सनत साहू , अरविंद वर्मा , सौरभ सिंह, अजय ठाकुर , संदीप गुप्ता, सुनील मानिकपुरी , अनिल साहू , नरोत्तम साहू ,अमित वर्मा , राजेश साहू , हेमराज चंद्रकार ,लक्ष्मण सत्यवंशी, चंदन मानिकपुरी, सहदेव साहू , पुरषोत्तम मानिकपुरी श्रवण गोस्वामी, मुकेश सेन, कार्तिक , अभिषेक माग्रे, तुषार साहू, निलेश चंद्रवंशी, दुर्गेश श्रीवास, अजय पटेल एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

Bureau Chief kawardha