*चोरी के आरोपी को 08 घंटे के भीतर चौकी दशरंगपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*08 नग मोबाईल एवं 01 नग मोटर सायकल चोरी करने वाला अंर्तजिला आरोपी गिरफ्तार।*
कवर्धा। जिला कबीरधाम के पुलिस चौकी दशरंगपुर थाना पिपरिया में दिनंाक 13.05.2022 को प्रार्थिया किरण श्रीवास पिता रामा श्रीवास निवासी बाघामुड़ा, चौकी दशरंगपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके भतीजा के विवाह कार्यक्रम दिनांक 12.05.2022 के संपन्न होने पश्चात् सभी मेहमान एवं घर वाले खाना खाकर विवाह घर में रात्रि में सोये हुए थे, कि सभी सुबह उठकर देखे तो पता चला कि मेहमानों के आठ नग मोबाईल कीमती 90,000 रूपये तथा सामने खड़े मोटर सायकल क्रमांक सीजी 09 डी 6947 कीमती 30,000, 01 नग सोने की पत्ती कीमती 5,000 एवं 01 नग एम्पली कीमती 5,000 रूपये जुमला कीमती 1.30 लाख रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के दरवाजा को तोड़कर अंदर रखे समान को चोरी किया है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर चौकी दशंरगपुर में अपराध क्रमांक 182/22 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गनिर्देशन एवं मोनिका सिंह परिहार के दिशा-निर्देश में अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं चोरी गये समानों की बरामदगी के लिए पुलिस चौकी एवं तकनीकी टीम से विशेष गठित कर सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर *रोशन धुर्वे पिता तिलक धुर्वे निवासी बाघामुड़ा चौकी दशंरगपुर* हाल-पैठूपारा कवर्धा को घटना दिनांक समय में घटनास्थल के आसपास देखे जाने एवं चोरी गये मोटरसायकल में घुमते दिखे जाने की जानकारी पर रोशन धुर्वे की पतासाजी कर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी गये समानों को अपने घर मे छुपाकर रखना बताये जाने पर आरोपी के निशानदेही पर 08 नग मोबाईल एवं 01 नग मोटर सायकल जुमला कीमती 1.20 लाख रूपये को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर माननीय सीजेएम न्यायालय कवर्धा में रिमांड पर पेश किया गया है, आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में है।
उक्त कार्यवाही में *पुलिस चौकी प्रभारी दशरंगपुर सहायक उप निरीक्षक संजय मेरावी, सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक शमसेर अली, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, रूपेश देवांगन एवं आरक्षक आकाश राजपूत, श्रवण यादव, त्रिलोक कश्यप, संतराम धुर्वे, कमलेश धु्व, प्रशांत मरकाम* द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Bureau Chief kawardha