राजनांदगांव। दो युवकों की लड़ाई में बीच बचाव करने उतरे युवक पर ही जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के बाद युवक बेहोश हो गया था, जिसे दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती कराया, होश आने के बाद युवक ने पुलिस को बयान दिया। घायल के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
प्रार्थी भूपेन्द्र साहू S/O स्व0 संतोष साहू उम्र 25 साल निवासी चिखली ने पुलिस को बताया कि दिनांक 18/03/22 की शाम मैं अपने दोस्त सूरज साहू, रोशन निषाद, हरीश देवांगन, कपिल देवांगन के साथ चिखली शीतला मंदिर तालाब के सामने राजमाता मैदान में बैठा था। वहीं पास गोलू साहू भी बैठा था। शाम करीबन 6.15 बजे 16 खोली स्टेशन पारा का कस्तु, टकलु, चिन्टू लल्ला आए, कस्तु, गोलू साहू को गाली देने लगा। तब मैं बीच बचाव करने गया। तब आरोपी कस्तु मेरे साथ ही विवाद पर उतर आया। जान से मारने की धमकी देकर कस्तू ने चाकू से मेरे गले पर जानलेवा हमला कर दिया। मुझे बेहोशी के हालत में दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया।
