छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – रानीतालाब कठुआ पुल के पास सुबह हुए सड़क दुर्घटना में वाहन चालक घायल हो गया है। इस घटना में कंटेनर वाहन ने ट्रक को टक्कर मार दी जिसमें कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के रानीतालाब के पास कठुआ पुल मोड़ के पास सोमवार सुबह 5:00 बजे मुंबई से रायपुर की ओर जा रहे कंटेनर वाहन क्रमांक एमएच 04 एफजे 8458 ने आगे चल रहे भारी वाहन क्रमांक एमपी 09 एच एच 0952 को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी जिससे कंटेनर वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कंटेनर वाहन चालक केबिन में फस गया था जिसे मशक्कत के बाद निकाला गया और घायल कंटेनर चालक रवि कुमार सिंह को डायल 112 आरक्षक फुलेंद्र सिंह राजपूत और चालक किशोरी पटेल ने घायल चालक को उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कठुआ पुल दुर्घटना जन्य क्षेत्र है यहां पर कुछ दिनों के अंतराल में सड़क दुर्घटना होती रहती है।
