IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/ठेलकाडीह। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में ठेलकाडीह पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया के आदेशानुसार दिनांक 05.03.2022 को रात्रि में ग्राम ठेलकाडीह चौक में वाहन चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान राजनांदगांव की ओर से आ रहे एक काले रंग के बाइक क्रमांक सीजी 08 एपी-6907 में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रूकवाकर चेक करने पर बाइक पर सवार नितेश कुमार यादव पिता अखिलेश कुमार यादव उम्र 20 वर्ष निवासी जमुना चौक छुईखदान हाल दीनदयाल कालोनी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के पास से एक धारदार तलवारनुमा हथियार तथा एक अन्य नाबालिग के पास से एक खुखरीनुमा धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी व नाबालिक द्वारा हथियार रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने तथा अवैध रूप से हथियार रखकर घूमते पाये जाने पर आरोपी नितेश कुमार यादव तथा एक नाबालिग के विरूद्ध अप0क्र0 66/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुरेश सिंह राजपूत, आरक्षक सुरेन्द्र सिन्हा, बिजेश साहू की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!