राजनांदगांव/तुमड़ीबोड़। मामले का विवरण इस प्रकार है पुलिस चौकी तुमडीबोड में सूचना मिली कि एक व्यक्ति सतलुज ढाबा जी.ई. रोड नाथुनवागांव के पास से पिस्टल दिखाकर ढाबा के गल्ले में रखे पैसा को निकालकर भाग रहा है।
सूचना पर पुलिस चौकी तुमडीबोड के हमराह स्टाफ सउनि गोवर्धन देशमुख, आर 1107 ओमकार ध्रुव, आर . 966 राकेश कुजाम ने सतलुज ढाबा जी.ई. रोड नाथुनवागांव जाकर पूछताछ किया जो ढाबा के कर्मचारियों द्वारा कोहका की ओर जाना बताया है तब पुलिस स्टाफ कोहका की ओर रवाना होकर घेराबंदी कर आरोपी सरजीत सिंह गिल पिता रतन सिंह गिल उम्र 46 वर्ष साकिन LIG 78 दिनदयाल कालोनी जुनवानी भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग को पकड कर पुलिस चौकी तुमडीबोड में लाये एवं उसके पास से 01 नग पिस्टल (रिवाल्वर), 7.85 एमएमकेएफ का 03 नग जिन्दा कारतूस एवं 01 नग बाइक, लोहे का चाकूनुमा पंच तथा नगदी 5 हजार रूपये को आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपी सरजीत सिंह गिल पिता रतन सिंह गिल को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।
