IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। 15 मवेशियों को ट्रक में भरकर कत्लखाना ले जाते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद चन्द्रा के नेतृत्व में थाने की टीम को दिनांक 05/02/2022 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक टाटा माजदा एमएच 18 एए 9747 में मवेशी भरकर खैरागढ, डोंगरगढ मार्ग होते हुये कत्लखाना नागपुर महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे है। सूचना पर ग्राम भोथली मोड़ मेन रोड पर नाकाबंदी कर उक्त ट्रक को रोकने पर आरोपी चालक द्वारा विद्युत पोल को एक्सीडेंट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी मोहम्मद फैसल पिता मोहम्मद अकरम अंसारी उम्र 29 साल निवासी कामगर नगर थाना जरीपटकीनागपुर शहर, महाराष्ट्र द्वारा चालाकी से रात होने से अंधेरा का फायदा उठा कर भागने की कोशिश कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त वाहन से कुल 15 नग मवेशी बरामद किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 98/2022 धारा 279 , 427 भादवि, विद्युत अधिनियम की धारा 139 एवं 4, 6, 10, 11, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध कायम कर बरामद किये गये कुल 15 नग मवेशी को सुरक्षार्थ कृष्णा गौशाला डोंगरगढ के सुपुर्द किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवप्रसाद चन्द्रा, सउनि धन्नालाल सिन्हा, प्रआर अजीत टोप्पो, आर चन्द्रप्रताप सिंह, अर्जुन अजगल्ले, मिथलेश साहू  की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!