IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। साइबर क्राइम पर रोक लगाने और साइबर ठगों पर कार्रवाई करने की मांग लेकर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एसपी संतोष सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि आजकल मोबाइल फोन के माध्यम से लगातार फ्रॉड काॅल आ रहे हैं। जिससे लोगों की गाढ़ी कमाई मिनटों में गायब कर दी जा रही है। इस प्रकार के सभी फ्रॉड कॉल को या विज्ञापन से संबंधित कॉल को प्रतिबंधित किया जाए। सभी प्रकार के दूरसंचार कंपनियों को फ्रॉड कॉल से संबंधित शिकायत होने पर पुनः मोबाइल नम्बर को वेरिफिकेशन करवाया जाए। इसके लिए उचित व्यवस्था करते हुए लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 155, 260 नम्बर को जनहित में सभी गाँवो में दीवार में वाल पेन्टिग करवाया जाना चाहिए। समाधान के लिए एक अलग से काउंटर बनाया जाए। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाए। जिस पर तत्काल फ्रॉड होते ही लोग उसकी शिकायत कर सके। ताकि तत्काल में लोगों की जिंदगी भर की कमाई को ऐसे फ्रॉड होने से बचाया जा सके। इस पर तत्काल नकेल कसी जाए। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए इस पर कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत, महिला जिला अध्यक्ष चन्द्रमणी वर्मा, संरक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह गिल, विवेक वर्मा, नीलम जामुलकर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!