IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मौका लगते ही ठेला गुमटी पर जेसीबी चलाने वाले अधिकारियों के पास रसूखदारों के लिए कोई नियम नहीं, ननि की कार्रवाई पर उठे सवाल
राजनांदगांव। शहर का वीआईपी एरिया माने जाने वाले कमला कॉलेज रोड के पास अतिक्रमण का मामला सामने आया है। यहां रसूखदारों ने दंबगई पूर्वक आम रास्ते पर बेजा कब्जा कर लिया है। हद तो ये है कि लगातार शिकायत के बाद भी नगर निगम अधिकारी मामले में कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। ऐसे में निगम की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे है।
हाल ही में नगर निगम में की गई शिकायत में बताया गया कि वार्ड नं. 23, फत्ते सिंह हाल के बगल में स्टेडियम रोड में स्थित कविता काम्पलेक्स के मालिक रोहणी प्रसाद गुप्ता व पोपाया जूस कार्नर के मालिक तरुण शेरूवा द्वारा गली में अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने के कारण स्थानीय रहवासियों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। स्थानीय रहवासी व शिकायतकर्ता आरके श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को लेकर पहले भी कई शिकायतें हो चुकी है। लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि सीमांकन में अतिक्रमण की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। नगर निगम में जानकारी प्रस्तुत किए आठ महीने बीत चुके है, फिर भी अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। ऐसे में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होने लगे है।इस संबंध में चर्चा करने पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि वह इस मामले को संज्ञान में लेंगे और कार्रवाई करवाएंगे।

2019 में दिया गया था नोटिस, कार्रवाई अब तक नहीं
गौरतलब है कि अतिक्रमण करने वाले लोगों को साल 2019 में दो बार नोटिस दिया जा चुका है। इसके बावजूद अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे में निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है। आपको बता दें कि यह वही नगर निगम प्रशासन है जो बिना तरस खाए ठेला गुमटी पर जेसीबी चला देता है, अब जब रसूखदारो पर कार्यवाही की बात आ रही है तो निगम के पास कोई नियम या कार्य समय अवधि नहीं है।

error: Content is protected !!