IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। स्वयं सेवी संस्था शिखर युवा मंच बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने समाज सेवा के क्षेत्र मे विगत 26 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा, आजीविका, बाल अधिकार एवं प्राकृतिक संसधानो का संरक्षण एवं संवर्धन जैसे मुद्दो पर कार्य कर रही है। इसी तारतम्य मे एस.बी.आई फाउंडेशन मुम्बई के वित्तिय सहयोग से शिखर युवा मंच बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा स्वास्थ्य विभाग राजनांदगांव की सहमति पर डोगरगढ़ विकासखण्ड के 20 गांवो मे मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जाएगा।

जिसमे जिला कोआडिनेटर, डाक्टर, फार्मासिट, लेब टेक्नीशयन, स्टाफ नर्स, पायलट की नियुक्ति किया गया है। यूनिट के द्वारा स्वास्थ्य शिविर से गांवो मे वंचित समुदायों एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों को निःशुल्क जनरल स्वास्थ सेवा प्रदान किया जाएगा, जिससे आयुष्मान भारत के लक्ष्य को पूरा करने तथा गांवो बीमारियो के उपचार एवं रोकथाम हेतु किया जाएगा एवं गांव में स्वास्थ्य के प्रति जन जागरुकता कार्यकम का भी संचालन किया जाएगा जिससे वंचित समुदायो को स्वास्थ्य के मुख्यधारा से जोडा जा सके।

उसी तारतम्य में श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. एनआर नवरतन के द्वारा एस.बी.आई.एमएमयू संजीवनी पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवानगी किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के श्री संतोष कुमार चौहान, श्री आर.के. मण्डावी रहिसा बेगम, स्नेहा जैन, निहारिका टोपनो, ए.एल. पोरते और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। एवं एस.बी.आई.एमएमयू संजीवनी से जिला कोआर्डिनेटर श्री योगेश कुमार चौहान, श्री आशिष साहू, श्री मनोज कश्यप एवं दीपिका जोशी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला समन्नवयक श्री योगेश कुमार चौहान ने दी है।

error: Content is protected !!