IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 19 जुलाई 2024। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 20 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में शहर के विकास के लिए 13 करोड़ 81 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरूण साव करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री व राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा उपस्थित रहेंगे। साथ ही सांसद श्री संतोष पाण्डे, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा शहर विकास के लिए राशि उपलब्ध करायी गई है, जिसके तहत 13 करोड़ 81 लाख रूपए से वार्डों में विभिन्न विकास कार्य कराया जाएगा। जिसमें अधोसंरचना मद अंतर्गत 754.19 लाख रूपए 42 कार्य अंतर्गत रोड, नाली, भवन, उद्यान एवं अन्य विकास कार्य, 15वें वित्त आयोग योजनांतर्गत 549.56 लाख रूपए से 29 कार्य अंतर्गत सीमेंट कांक्रिटींग रोड, नाली-नाला व फिल्टर प्लांट में विकास कार्य तथा सांसद निधि से 29 लाख रूपए से 9 कार्य अंतर्गत भवन, शेड, पाथवे, मंच निर्माण तथा विधायक निधि, प्रभारी मंत्री निधि अनुशंसा से 49 लाख रूपए से 16 कार्य अंतर्गत भवन, शेड, रोड व नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा। नगर निगम आयुक्त ने पार्षदों, नामांकित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं एवं गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

error: Content is protected !!