राजनांदगांव 10 जुलाई। वार्ड भ्रमण की कडी में आज निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता तकनीकि अधिकारियों के साथ नीलगिरी पार्क, पुष्पवाटिका चौपाटी का निरीक्षण कर समुचित साफ सफाई एवं व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
पुष्पवाटिका में आकाक्षीय शौचालय निर्माण के लिये स्थल का निरीक्षण कर तत्काल कार्य प्रांरभ करने के आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा। उन्हांेने कहा कि पुष्पवाटिका में मनोरंजन के लिये आने वालों के लिये सर्वसुविधायुक्त शौचालय का निर्माण किया जाना है, ड्राईंग डिजाईन के आधार पर शौचालय का निर्माण करे, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्हांेने चौपाटी एवं पुष्पवाटिका मंे साफ सफाई के अलावा आवश्यक मरम्मत कर वाटिका दुरूस्त करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके को दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर नियमित रूप से कचरा पृथककरण करने कचरा संग्रहण के दौरान घर से ही गीला सूखा अलग अलग कचरा लेने के अलावा सेन्टर में साफ सफाई रखने के निर्देश सेन्टर सुपरवाईजर को दिये। उन्होंने रानीसागर उलट के पास साफ सफाई रखने पानी से बदबू की शिकायत पर चुना ब्लीचिंग डालने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को दिये। नीलगिरी पार्क में सफाई निरीक्षण के दौरान कालोनी में समुचित साफ सफाई, रोड में डिवाईटर के आस पास साफ सफाई करने, नियमित रूप से कचरा उठाने निर्देशित किये। निरीक्षण के दौरान प्र.सहायक अभियंता श्री दिलीप मरकाम व सुश्री पिंकी खाती, उप अभियंता श्री दीपक महला व श्री अनिमेष चंद्राकर, पीआईयू श्री देवेश साहू, प्र.पटवारी श्री मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे।
