राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि 4 जून को आने वाले लोकसभा परिणाम में राजनांदगांव के लोकप्रिय सांसद प्रत्याशी श्री संतोष पांडे जी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 2 लाख से भी ऊपर वोटो से हराएंगे।
इसके बाद भूपेश बघेल जी जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। राजनांदगांव की जनता ने जिस प्रकार स्वर्गीय श्री मोतीलाल वोरा को हराया था। उसके बाद मोतीलाल जी दोबारा कभी चुनाव नहीं लड़ें। ऐसा ही हाल अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का होने वाला है। राजनांदगांव की जनता सब जानती है कि किस प्रकार भूपेश बघेल जी ने 5 वर्ष मुख्यमंत्री रहते हुए राजनांदगांव के विभिन्न कार्यालय को तथा स्वीकृत किए गए राशियों को वापस ले गए थे। यह भी भली भांति जानती है कि किस प्रकार भूपेश बघेल जी ने राजनांदगांव में 5 वर्षों में विकास की गति को रोक कर रखा और आज लोकसभा का चुनाव लड़ने आए हैं। ऐसे में उनका विजयी होना असंभव है। भाजपा प्रत्याशी श्री संतोष पांडे जी के सामने भूपेश बघेल जी धराशाही होंगे।
