IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग के आदेशानुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के दिशा-निर्देश में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं अपराधों के रोकथाम हेतु दिनांक- 25.05.2024 के शाम को श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री आशिष कुंजाम के नेतृत्व में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ श्री सी0आर0 चन्द्रा एवं रक्षित केन्द्र राजनांदगांव से निरीक्षक श्री संग्राम सिंह एवं अन्य 20-25 पुलिस अधि0/कर्म0 द्वारा डोंगरगढ़ शहर में पैदल घुमकर शहर के होटल/ढाबा/लॉज का चेक किया गया साथ ही गुण्डा बदमाशों को चेक करते हुये गस्त दौरान नशेड़ियों, गंजेड़ियों एवं असमाजिक तत्व को पकड़कर शहर एवं सामाज में गंदगी फैलाने से रोकने हेतु आवश्यक समझाईस एवं हिदायत दिया गया है।

थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर, नाकाबंदी की कार्यवाही कर एवं होटल/ढाबा/लॉज चेककर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अवैध गतिविधि होने पर उसमें वैधानिक कार्यवाही कर लगाम लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!