राजनांदगांव 10 मई। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता अधिकारियोें के साथ प्रतिदिन प्रातः वार्डो में सफाई पानी व्यवस्था के साथ साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैै।
निरीक्षक की कडी में आज सुबह ग्रामीण वार्ड लखोली के कुॅआ चौक, दुर्गा चौक, सेठी नगर के अलावा हल्दी में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था देखे, हल्दी में अनुपस्थित कर्मचारी का हाजरी लगाने पर संबंधित ठेकेदार के चलित देयक से राशि कटौती के निर्देश वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा को दिये। उन्होंने कहा कि सफाई में इस प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जावेगी, संबंधित स्वच्छता निरीक्षक निगम वार्ड के साथ साथ ठेका वार्डों मे भी प्रतिदिन सफाई के साथ साथ हाजरी की जॉच करे। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण वार्ड में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे, जिससे डेगू, मलेरिया व पीलिया जैसी बीमारी न फैले। उन्होंने दुर्गा चौक में सुलभ के पास की नाली की सफाई कराने, कटीली झाडिया काटने के निर्देश देते हुये कहा कि इन क्षेत्रों में नालियों की नियमित सफाई किया जावे। इसके अलावा उन्होंने सुलभ शौचालय में नियमित सफाई रखने के निर्देश दिये।
निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान लखोली दुर्गा चौक में साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण, सीमेंट कांक्रिटींग रोड, कुॅआ चौक में डामरीकरण, कोठार पारा में मंच निर्माण, सेठी नगर में सीमेंट कांकिटींग रोड निर्माण व संजय नगर में नाली निर्माण कार्य का जायजा लेकर समय सीमा में काम पूर्ण कराने, प्रतिदिन तराई कराने प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव को निर्देश दिये। उन्होंने सेठी नगर में खराब सीमंेट कांक्रिटींग रोड निर्माण पर पुनः एक लेयर करने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार संजय नगर में नाली निर्माण मंे बेस खराब होने पर नोटिस जारी कर ठीक कराने निर्देशित कियेे। उन्होंने तकनीकि अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने कहा कि ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। आयुक्त ने कहा कि अंतिम नोटिस जारी कर, कार्य ठीक करावे तथा ठीक होने उपरांत ही भुगतान की कार्यवाही करे।
इसी प्रकार आयुक्त ने हल्दी में ईटा भठ्ठा रोड में स्कूल के पास सामुदायिक भवन निर्माण, मुक्तिधाम व उद्यान निर्माण, सिंघोला रोड में नाला निर्माण, यात्री प्रतिक्षालय व सीमेंट कांक्रिटींग रोड निर्माण की धीमी गति पर ठेकेदार को कार्य में गति लाने, नियमित रूप से कार्य की मानिटरिंग करने के निर्देश संबंधित उप अभियंता को दिये। उन्होंने स्कूल के पास व भवरमरा रोड में सुलभ शौचालय का मरम्मत कराने व पानी की व्यवस्था करने तथा सेठी नगर व हल्दी स्कूल के पास के जर्जर सुलभ शौचालय के पुनः निर्माण के लिये शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने पानी के संबंध में लोगों से जानकारी लेकर तकनीकि अधिकारियों से कहा कि संबंधित क्षेत्र में पानी की जॉच करे और कम पानी व गंदा पानी आने की शिकायत का त्वरित निराकरण करे।
निरीक्षण के दौरान उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू व सुश्री आयुषी सिंह, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू, सह उद्यान प्रभारी श्री दिलीप गिरी,प्र.पटवारी श्री मिलिंद रेड्डी सहित निगम का अमला उपस्थित था।
