IMG-20231201-WA0005(2)
IMG-20240327-WA0007
previous arrow
next arrow

मोहला 7 मई 2024। आगामी 9 जून 2024 को होने वाले प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी के लिए मोहला विकासखंड के 07 केंद्रों में निशुल्क शिखर कोचिंग 8 मई 2024 से संचालित किया जाएगा। मोहला विकासखंड के सोमाटोला, डूमरटोला, गोटाटोला, आलकन्हार, वासडी, रेंगाकठेरा व मोहला इन सभी 07 जगह पर शिक्षकों की मदद से निशुल्क कोचिंग बच्चों को कराया जाएगा। परीक्षा की तैयारी कर रहे कोई भी विद्यार्थी अपने पालक से सहमति लेकर इस कोचिंग में निशुल्क प्रवेश ले सकते हैं। वर्तमान में कक्षा आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी ही प्रयास चयन परीक्षा हेतु पात्र है।
ज्ञात होगी प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने का कार्य 17 मई तक किया जा रहा है तथा इसकी परीक्षा 9 जून 2024 को होगी। प्रदेश कुल 15 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है। जहां बालिकाओं के 855 व बालको के 1050 कुल 1905 के लिए सीट उपलब्ध है। प्रयास आवासीय विद्यालय एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है जहां चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक निशुल्क शिक्षा तथा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग फील्ड में जाने हेतु विशेष कोचिंग कराई जाती है। पूर्व वर्ष मोहला से 69 बच्चो का चयन प्रयास विद्यालय हेतु हुआ था।

ग्रीष्म अवकाश में मोहला के ये शिक्षक देंगे निशुल्क कोचिंग
ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी बच्चों के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए मोहला के शिक्षक श्री मलेश मालेकर, श्री अजिताभ वर्मा, श्री आलोक मसीह, श्री धन्नूराम देवांगन, श्री राकेश कुमार देवांगन, श्री लोकेश जायसवाल, श्री पीलालाल देशमुख, श्री हीरालाल आर्य, श्री मार्टिन मसीह, श्री राजकुमार यादव, श्री युगल किशोर सिन्हा, श्री जीवनलाल नायक, श्री सबीहा कुरेशी, श्री लोकेश कुमार सिंह, श्री प्रवीण सिंह, श्री देवानंद टंडन, श्री वीरेंद्र चंद्रवंशी, श्री सागर राजपूत,  श्री ललिता छेदैया, श्री रेशम कुमार जायसवाल, श्री ज्योति नेताम,  श्री सत्येंद्र ताम्रकार, श्री जितेंद्र सिन्हा, श्री खेमन लाल धनगुन, श्री सेवाराम जोशी,  श्री अभिलेश कुमार मेश्राम, श्री सुरेंद्र चंद्रवंशी, श्री किशन लाल परतेती, श्री रमेश कुमार कोर्राम, श्री दुर्योधन नेताम, श्री चरण सिंह खुड़साम, श्री ठाकुर राम रावटे, श्री हिमेंद्र कुमार साहू, श्री अजय पाल, श्री दिनेश सिंह कोचिंग में अपना योगदान देंगे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन के नेतृत्व में इन शिक्षको द्वारा वनांचल के बच्चों को चयन परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।

You missed

error: Content is protected !!