IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

# आगजनी करने वाले दो सगे भाई पुलिस की गिरफ्त में भेजे गए रिमांड पर
# जमीन विवाद और आपसी रंजिश वश किए थे घटना को अंजाम

*विवरण*
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 3/5 /2024 को प्रार्थिया गोदावरी चंद्राकार और उसका पति न्यायालय कार्य से पंडरिया गए थे घर सुना था उसी का फायदा उठाकर जमीन विवाद के लेकर रंजीश रखने वाले उसके पड़ोसी नरेंद्र चंद्राकर ,हरेंद्र चंद्राकर एवं नीतू चंद्राकर ने प्रार्थियां के जानवर रखने की झोपड़ी को तोड़फोड़ कर आग लगा दिया जिससे प्रार्थीय का मकान का दीवाल में क्रैक आ गया प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कुंडा में अपराध क्रमांक 86 /24 धारा 435, 436, 427, 34 भादवि का अपराध दर्ज कर विवचना में लिया गया और आरोपी हरेंद्र चंद्राकर पिता कौशल चंद्राकर ,नरेंद्र चंद्राकर पिता कौशल चंद्राकर, नीतू चंद्राकर पति नरेंद्र चंद्राकर के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया और आरोपी नरेन्द्र तथा हरेंद्र को सकुणत से गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया गया है तथा घर से फरार आरोपियां नीतू चंद्राकर की पता तलाश जारी है l

*गिरफ्तार आरोपी*
01. नरेंद्र चंद्राकर पिता कौशल चंद्राकर शाकिन कोडापुरी थाना कुंडा
02. हरेंद्र चंद्राकर पिता कौशल चंद्राकर सकिन कोडापुरी थाना कुंडा

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

You missed

error: Content is protected !!