राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि राजनांदगांव के लोकसभा प्रत्यशी संतोष पांडे जी सभी आठ विधानसभा में जीत दर्ज करेंगे और उनकी जीत ऐतिहासिक होगी। राजनांदगांव की जनता ने 26 अप्रैल को वोट देकर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को करारा जवाब दिया है। बेहतर यही है कि श्री बघेल अपना बोरिया बिस्तर समेट ले। इसके बाद वे राजनांदगांव वापस नहीं आने वाले हैं। बहुत जल्दी परिणाम आने वाले हैं। सभी आठ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा और संतोष पांडे जी प्रचंड मतों से विजयी होंगे।
