IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*सत्यमेव जयते क्लब ने दान किया गर्मवस्त्र*

कवर्धा। बोड़ला ब्लाक के ग्राम पंचायत पंडरीपानी के आश्रित बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम संवरु में कड़कड़ाती ठंड के बीच पहुंचकर “सत्यमेव जयते क्लब” कवर्धा की टीम ने “बॉय बॉय 2023 ” मुहीम के तहत गर्म वस्त्र “वस्त्र दान” अभियान चलाया। क्षेत्रिय लोगों के अनुसार यह इलाका सर्दियों के दिनों में यहां हर साल कड़ाके की ठंड पड़ती हैं। अतः सत्यमेव जयते क्लब के *अध्यक्ष देवसिंह धुर्वे* ने हमेशा की तरह समाज सेवा की भावना को सर्वोपरि मानते हुए क्षेत्र का मुआयना कर यहां पर क्लब द्वारा लोगों के लिए कुछ करने का निश्चय किया, फलस्वरूप आज सत्यमेव जयते क्लब की टीम यहां के लोगों के बीच गर्म कपड़े(स्वेटर, मौजा) और मिठाइयां लेकर पहुंची जिससे स्थानीय लोगों के चेहरे का मुस्कान देखते ही बन रहा था।

सत्यमेव जयते क्लब के कोषाध्यक्ष लालसिंह मरकाम एवं सदस्य सुनील कुमार मेरावी‌ ने शिक्षा-साक्षरता संबंधी जागरूकता लाने हेतु ग्रामीण जनों से अपील की। सत्यमेव जयते क्लब के इस मुहीम की ग्रामीण जनों ने खूब सराहना की।

इस अवसर पर सत्यमेव जयते क्लब के उपाध्यक्ष परस कुशरे, ग्राम पटेल गरिबा बैगा, मितानिन पुशिया बाई बैगा,कुशऊ बैगा,रमतु बैगा, लट्टी बैगा, मंगलचंद बैगा, डोंगरहा बैगा,अमिलाल बैगा, दशरु बैगा, पुशिया बाई बैगा, पारबती बाई बैगा, अग्नी बाई बैगा, कुशुमबती बाई बैगा, नन्हे मुन्ने बच्चे सहित समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!