IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*सुतियापाठ नहर विस्तार को लेकर आन्दोलन रत ग्रामीणों ने किया था चुनाव का बहिष्कार ,भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के निवेदन पर मतदान करने हुए राजी*

*विजय शर्मा के निवेदन पर विचारपुर के ग्रामीणों ने निर्वाचन में भाग लेने ,मताधिकार प्रयोग करने हुए राजी*

*चुनाव का बहिस्कार का घोषणा कर चुके ग्रामीणों ने विजय शर्मा के आग्रह पर लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार मतदान करने हुए तैयार*

कवर्धा –सुतियापाठ बांध से कृषि हेतु नहर विस्तारीकरण की माँग को लेकर लगभग 26 गाँव के ग्रामीण आन्दोलन रत थे . करीब 1 वर्ष से लगातार ग्रामीण कोशिस मे लगे हुए थे कि सरकार उनकी माँग को सुने और नहर विस्तारीकरण का कार्य हेतु स्वीकृति मिले किन्तु उन्हें सफलता नही मिली . इस दरम्यान चुनाव आचार संहिता को घोषणा हो गई .सरकार और शासन के रवैये से नाराज 26 गाँव के किसानो ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया था . इन 26 ग्रामों में 24 गाँव पंडरिया विधानसभा के मतदाता है एवं विचारपुर सहित एक और ग्राम कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है . चुनाव की घोषणा हुए लगभग 15 दिन हो चुके है लेकिन अब तक प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया था . विरोध के चलते उन गावों में अब तक किसी भी पार्टी के नेता को प्रचार हेतु घुसने नही दिया गया था .
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय शर्मा ने विचारपुर पहुचकर कर ग्रामीणों से निवेदन किया कि आपकी माँग जायज है लेकिन इसका रास्ता लोकतंत्र से ही निकलेगा इस लिए आप सभी विधानसभा चुनाव में अवश्य भाग ले . इस पर ग्रामीणों ने अपने माँग के संदर्भ में विजय शर्मा से बात रखी . विजय शर्मा ने कहा मै तो हमेशा किसानो की लड़ाई लड़ता रहा हूँ . और आपके पुरे विषय को जानता भी हूँ . उन्होंने ग्रामीणों को आश्वत किया कि चुनाव के पश्चात आपके खेत तक सिंचाई हेतु पानी पहुचाने के लिए प्राण तक दावं पर लगाना पड़े तो मै पीछे नहीं हटूंगा . विजय शर्मा के आश्वासन के बाद ग्राम विचार पुर के ग्रामीणों .किसानो ने लोकतंत्र के इस पर्व विधानसभा निर्वाचन 2023 में भाग लेने मतदान करने का निर्णय लिया है।

अब तक विचारपुर में किसी भी पार्टी का प्रचार प्रसार ,झंडा बैनर नहीं लगाया गया था . विजय शर्मा ने विचार पुर में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाया . चुनाव बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों को लोकतंत्र के स्थापना के लिए सहमती देने पर धन्यवाद दिया .
इस दौरान विचारपुर के समस्त ग्रामीणों किसानो के साथ किसान संघ के उपाध्यक्ष शिवकुमार वर्मा ,जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू ,मंडल महामंत्री संतोष मिश्रा भी उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!