*भारतीय जनता पार्टी पंडरिया में उभरता हुआ युवा चेहरा नरोत्तम साहू*
कवर्धा। नरोत्तम साहू किसान परिवार से है छात्र राजनीति से ही सुरूवात किया ,कॉलेज में काफी सक्रिय राजनीति एगेसिव एक्टिव नजर आज भी आते है युवाओं के चहेते है, भाजपा ने अपने मंडल भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनाया तब से लगातार विपक्ष का काम कर रहे है चाहे कोई भी काम आए आवेदन से आंदोलन तक लड़ाई लड़ते है, लोगो की मूलभूत सुविधा के लिए बिजली पानी सड़क के लिए हमेशा खड़ा रहते है,लगातार बूथ में संपर्क कर रहे है, और साहू समाज का युवा तहसील अध्यक्ष भी है काफी सक्रिय रहते है।
समाज की पुरानी कुरीति को मिटाने और युवाओं को आगे लाने का काम करते रहते है,समाज में कई बड़े कार्यक्रम भी करवाते रहते है समाज में इनका पकड़ बहुत मजबूत है भविष्य में इस प्रकार से काम करते है तो अवश्य रूप से भाजपा के लिए अच्छा होगा।

Bureau Chief kawardha