राजनांदगांव 26 मई 2023। जिला कार्यालय भवन राजनांदगांव अंतर्गत परिसर एवं शौचालय तथा परिसर के भीतर एवं बाहर के सम्पूर्ण बगीचे की साफ-सफाई के लिए 5 जून 2023 को संध्या 4 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा की अवधि जून 2023 से मई 2024 तक की रहेगी। इच्छुक निविदादाता जिला कार्यालय नाजिर शाखा राजनांदगांव में निर्धारित प्रपत्र का आवेदन पत्र एवं निविदा की शर्तों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्राप्त निविदा को 5 जून 2023 को ही संध्या 4.30 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी।
